November 29, 2024

मजिस्ट्रियल जांच से पहले ही सीएस ने अफसरों को दे दी क्लीनचिट!

खटलापुरा नाव हादसे में 11 लोगों की मौत के बाद भी अफसरों को रवैया निंदाजनक

अपने अफसरों को बचाव करते नजर आए मुख्य सचिव एसआर मोहंती

भोपाल। भोपाल के खटलापुरा नाव हादसे में 11 लोगों की मौत को अभी 24 घंटे भी नहीं हुए है कि प्रशासन में बैठे अफसरों के बयान से कमलनाथ सरकार की किरकिरी होना शुरू हो गई है। इस नाव हादसे में 11 घरों में मातम का माहौल है लेकिन प्रदेश के मुख्य सचिव एसआर मोहंती ने ग्वालियर में बयान दिया कि इसमें बड़े अधिकारियों क्या दोष है। अपने ग्वालियर दौरे के दौरान सीएस अधिकारियों को बचाव करते हुए नजर आए। मुख्य सचिव ने कहा कि सुबह साढ़े 4 बजे की घटना है और कलेक्टर सुबह 5 बजे घटनास्थल पहुंच गए थे। कुल मिलाकर अभी से मुख्य सचिव का रवैया ऐसा है कि वह अपने अफसरों को बचाव करते हुए दिख रहे हैं। इस हादसे के बाद सीएस एसआर मोहंती का बयान आने के बाद कमलनाथ सरकार के केबिनेट मंत्री पीसी शर्मा ने नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि हमारे सीएम ने कहा कि जो भी लोग इस लापरवाही के दोषी होंगे उन पर कार्रवाई होगी चाहे वह कोई भी अफसर हो। इतना ही नहीं पीसी शर्मा ने कहा कि सीएम कमलनाथ सेे सीएस मोहंती बड़े नहीं है।

मजिस्ट्रियल जांच से पहले ही क्लीनचिट!

इस नाव हादसे में 11 लोगों की मौत के बाद कमलनाथ सरकार ने मजिस्ट्रियल जांच के आदेश दिए हैं लेकिन सीएस ने ग्वालियर में जो कहा उससे तो ऐसा ही लगता है कि मजिस्ट्रियल जांच से पहले ही सीएस ने भोपाल के प्रशासनिक अधिकारियों को एक तरह से क्लीन चिट दे दी है। अफसरों का यह रवैया दिखाता है कि कमलनाथ सरकार की अपने ही अधिकारियों पर पकड़ नहीं। बयानों में एकरूपता नहीं होने से साफ दिखता है कि अफसरों को रवैया जनता के प्रति जवाबदेही भरा नहीं है। जबकि सीएम कमलनाथ खुद कहते हैं कि यह जनता की सरकार है और अफसरों को भी जनता के प्रति जवाबदेह होना होगा लेकिन फिलहाल ऐसा नहीं दिख रहा है।

नाराज पीसी शर्मा ने लिखी कमिश्नर को चिट्टी –
सीएस के बयान के बाद नाराज दिखे मंत्री पीसी शर्मा ने भोपाल कमिश्नर को एक पत्र लिखा है। मंत्री पीसी शर्मा ने कमिश्नर को पत्र लिख मांग की है कि खटलापुरा नाव हादसे में 11 लोगों की मौत के बाद जिम्मेदार अधिकारियों व कर्मचारियों पर कार्रवाई की जाए। मंत्री ने लिखा है कि इस तालाब पर जिन लोगों की ड्यूटी थी उन पर कार्रवाई की जाए।

Written by XT Correspondent