September 23, 2024

पुलिस ने 100 कैमरे खंगाले और 24 घन्टे में हो गया पेट्रोल पम्प पर हुई लाखों रूपए की नकबजनी का खुलासा।

एक्सपोज़ टुडे।

100 कैमरे खंगाले और 24 घन्टे में हो गया पेट्रोल पम्प पर हुई लाखों रूपए की नकबजनी का खुलासा।
1मई को इंदौर के जीपीओ चौराहे पर स्थित लक्ष्मी सर्विस स्टेशन पेट्रोप पर अज्ञात आरोपी द्वारा पेट्रोप पॅम्प के गल्ले का ताला तोडकर रूपये 2,78,000/- रूपये लगभग चुका कर भाग गया था । इस नकबजनी की वारदात के तत्काल बाद
थाना संयोगितागंज पुलिस द्वारा लगभग 100 कैमरे के फुटेज प्राप्त किये गये जिसके बाद संज्ञान में आया कि एक व्यक्ति द्वारा उक्त चोरी की गई है । संदिग्ध के फोटो एवं फुटेज को लेकर श्री अरविन्द तोमर सहायक पुलिस आयुक्त महोदय के निर्देशन में अलग-अलग इन्दौर शहर के विभिन्न स्थानों पर टीमें भेजी गई। कई संदिग्धों से पुछताछ की गई जिसके उपरान्त रितेश पिता मनोहर पंवार उम्र 19 साल निवासी अभिनव नगर इन्दौर संदिग्ध के रूप में पहचान हुई जानकारी प्राप्त करने पर ज्ञात हुआ के संदिग्ध पूर्व में थाना रावजीबाजार क्षेत्रान्तर्गत शंकरबाग में निवास करता था वर्तमान में भंवरकुआ में जाकर रहने लगा है । इसके उपरान्त थाना संयोगितागंज पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुये कि रितेश पिता मनोहर पंवार उम्र 18 साल निवासी अभिनव नगर इन्दौर के घर पर दंबिश दी गई । जहां से जानकारी प्राप्त हुई है कि आरोपी महू की ओर अपनी मोटर साईकिल से भाग गया है । महू की ओर तत्काल टीम रवाना कर आरोपी रितेष पिता मनोहर पंवार उम्र 19 साल निवासी अभिनव नगर इन्दौर को मय मोटरसाईकिल पकडा गया । आरोपी द्वारा पूछताछ में जुर्म स्वीकार्य किया गया और बाद गिरफ्तार कर उसके द्वारा चोरी गये रूपये 2,78,000/- रूपये बरामद कराये गये और शेष रूपयों से खुद के लिये कपडे खरीदना बताया । आरोपी के कब्जे से कपडे मय रूपये बरामद करने में पुलिस को सफलता प्राप्त हुई ।
24 घन्टे में उक्त नकबजनी का पर्दाफाश करने में निरीक्षक श्री योगेश सिंह तोमर थाना प्रभारी संयोगितागंज, उनि अरविन्द खत्री, उनि अक्षय कुशवाह, प्रआर 93 संजय तिवारी, प्रआर 944 कालीचरण, आर 1481 रिंकू राजपूत, आर 3629 रामलखन का सराहानीय योगदान रहा ।

1 comment
  • सफलताऔ के दौर में पुलिस,पब्लिक और प्रशासनिक अमले के प्रयास सराहनीय है ।

Written by XT Correspondent