रायपुर। छत्तीसगढ़ में कोरोना विस्फोट का रूप लेता जा रहा है। यहां शुक्रवार को कोरोना के 127 नए मामले सामने आए हैं। इससे प्रदेश में कोरोना के कुल मामलों की संख्या 902 पर पहुँच गई है, जबकि एक्टिव मरीजों की संख्या 661 हो गई है। इस बीच शुक्रवार को 30 मरीज स्वस्थ होकर अपने घर लौट गए हैं। यहां अब तक 237 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। वहीं तीन की मौत हो चुकी है।
छत्तीसगढ़ में कोरबा फिर से हॉटस्पॉट बन गया है। यहां शुक्रवार को 40 नए लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है। इसके अलावा राजधानी राजपुर में 4, रायगढ़ में 18, बलौदाबाजार में 16, बिलासपुर में 14, जांजगीर में 8, राजनांदगांव व दुर्ग में 6-6, सरगुजा में 5, जशपुर व बालोद में 4-4, कवर्धा में 2 मरीज सामने आए हैं।
राजधानी रायपुर में पिछले दो दिन में 12 मरीज मिल चुके हैं और मरीजों की संख्या बढ़कर 30 हो गई है। वहीं हॉटस्पॉट कोरबा में 94 मामले सामने आए हैं। इसके अलावा बिलासपुर में 97, बलौदाबाजार में 82, मुंगेली में 86 और जशपुर में 75 नए मामले सामने आए हैं।