भोपाल। मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमण को लेकर हालात बदतर होते जा रहे हैं। रविवार को प्रदेश में संक्रमण के 2347 नए मामले सामने आए हैं। इससे प्रदेश में संक्रमित मरीजों की संख्या 85966 हो गई है। वहीं एक्टिव मामलों की संख्या 19840 हो गई है।
इसके अलावा रविवार को प्रदेश में 37 मरीजों की कोरोना से जान चली गई है। इससे प्रदेश में कोरोना से मरने वालों की संख्या 1728 हो गई है। हालांकि राहत की बात यह रही कि रविवार को प्रदेश में 1462 कोरोना मरीज स्वस्थ होकर अपने घर लौट गए। इससे प्रदेश में कोरोना से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 64398 हो गई है।
इंदौर में रविवार को 341 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। वहीं राजधानी भोपाल में 264, ग्वालियर में 207, जबलपुर में 165 और नरसिंहपुर में 159 नए कोरोना के मामले सामने आए हैं। इनके अलावा खरगोन में 93, धार में 65, बैतूल में 57, शिवपुरी में 53, रतलाम में 50, दमोह और शहडोल में 48 व शाजापुर में 46 नए मामले सामने आए हैं।