April 12, 2025

छत्तीसगढ़ में 73 वर्षीय कोरोना पॉजिटिव मरीज स्वस्थ होकर घर लौटा

रायपुर। छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस के मरीजों के ठीक होने का सिलसिला जारी है। हाल ही में रायपुर एम्स से एक 73 वर्षीय कोरोना पॉजिटिव मरीज को ठीक होने के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया है।

रायपुर एम्स से डिस्चार्ज होते वक्त हुए बुजुर्ग भावुक हो गए और डॉक्टरों को धन्यवाद दिया। बुजुर्ग ने कहा कि, “एम्स के डॉक्टरों व कर्मचारियों ने मेरी खूब सेवा की, मेरा बचना चमत्कार से कम नहीं हैं।”

बता दे कि छत्तीसगढ़ में अब तक कोरोना के 36 मामले सामने आए हैं। 73 वर्षीय बुजुर्ग के ठीक होने के बाद छत्तीसगढ़ में अब कुल 11 कोरोना पॉजिटिव मरीज बचे हैं।

Written by XT Correspondent