इंदौर। इंदौर जिले के राऊ थाना क्षेत्र में पिछले दिनों हुई एक महिला की संदिग्ध मौत की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है। पुलिस ने महिला के पति, सास और ससुर के खिलाफ हत्या का केस दर्ज किया है। आरोपियों ने कबूल किया है कि बहू को तीन साल से बच्चा नहीं हो रहा था। इस कारण उसकी गला घोटकर हत्या कर दी।
पुलिस ने बताया है कि राऊ के रंगवासा में रहने वाली आरती नाम की महिला की 5 मार्च को संदिग्ध हालत में मौत हो गई थी। आरती की हत्या के आरोप में पुलिस ने उसके पति रोहित उर्फ अजय, ससुर रामगोपाल और सास सरजूबाई के खिलाफ हत्या का केस दर्ज किया है।
पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने बताया है कि रोहित और आरती की शादी तीन साल पहले हुई थी लेकिन अब तक बच्चा नहीं हो रहा था। ऐसे में वह आरती पर बच्चे के लिए दबाव बनाने लगे और उसे प्रताड़ित करने लगे। घटना वाले दिन तीनों ने मिलकर उसे पहले जमकर पीटा और फिर गला दबाकर दबा दिया।
जब आरती अचेत हो गई तो वह उसे लेकर निजी अस्पताल पहुंचे, जहाँ गंभीर बताकर आरती को एमवायएच भेजा। यहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया था। हालांकि शुरुआत में डॉक्टर ने कोई शंका नहीं जताई, लेकिन उसका विसरा जरूर प्रिजर्व कर लिया था।