भोपाल। मध्यप्रदेश में कोरोना वायरस का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। प्रदेश में बुधवार को कोरोना के 1869 नए मामले सामने आए हैं। यह लगातार तीसरा दिन है जब प्रदेश में 1800 से ज्यादा मामले सामने आए हैं। इससे प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 79192 हो गई है। प्रदेश में इस समय 17702 एक्टिव केस हैं।
इस बीच बुधवार को प्रदेश में 31 लोगों की कोरोना वायरस के कारण जान चली गई। इससे प्रदेश में कोरोना वायरस से मरने वाले मरीजों की संख्या 1640 हो गई है।
हालांकि राहत की बात यह रही कि बुधवार को 1341 मरीज स्वस्थ होने के बाद अपने घर लौट गए। प्रदेश में अब तक 59850 मरीज स्वस्थ होने के बाद अपने घर लौट चुके हैं।
बुधवार को प्रदेश के तीन जिलों में 200 से ज्यादा कोरोना के नए मामले सामने आए हैं। बुधवार को इंदौर में 287, भोपाल में 215 और ग्वालियर में 204 नए मामले सामने आए हैं। साथ ही जबलपुर में 187 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है।
इनके अलावा खरगोन में 50, धार में 48, रतलाम में 47, बैतूल में 46, शिवपुरी में 44 और उज्जैन में 34 नए मामले सामने आए हैं।