November 24, 2024

बीजेपी को मिला सुर्ख़ी में झटका पूर्व विधायक पारुल साहू ने थामा कांग्रेस का हाथ

एक्सपोज़ टुडे,सागर । सुर्ख़ी की पूर्व बीजेपी विधायक और क़द्दावर नेत्री पारुल साहू ने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ से मुलाक़ात कर कांग्रेस पार्टी की विधिवत सदस्यता ले ली है। साहू के इस कदम ने बीजेपी खेमे में खलबली मचा दी है।

प्रदेश में होने वाले विधानसभा उप चुनाव में सागर ज़िले की सुर्ख़ी विधानसभा से सिंधिया समर्थक और बीजेपी प्रत्याशी गोविंद सिंह राजपूत मैदान में हैं। बीजेपी से पूर्व विधायक पारूल साहू का पार्टी छोड़ कर कांग्रेस की सदस्यता लेना बीजेपी के लिए बड़ा झटका है।

एमपी उपचुनाव से पहले जोड़तोड़ की राजनीति शुरू हो गई है। पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ लगातार दावा कर रहे हैं कि बीजेपी के कई नेता उनके संपर्क में हैं।

राजनीतिक गलियारों में चर्चा है कि सागर जिले के सुरखी सीट से कांग्रेस पारुल साहू को उम्मीदवार बना सकती है। इस सीट से ज्योतिरादित्य सिंधिया के समर्थक मंत्री गोविंद सिंह राजपूत उपचुनाव लड़ रहे हैं। पारुल शुरू से ही गोविंद सिंह राजपूत के खिलाफ है। कुछ दिन पहले भी ग्वालियर-चंबल के बीजेपी नेता कांग्रेस में शामिल हुए थे।

सिंधिया के आने से बीजेपी में अंतर कलह
सिंधिया के बीजेपी में आ जाने से बीजेपी में अंतर कलह शुरू हो चुकी है। ग्वालियर चंबल संभाग में बीजेपी में कोई भी सिंधिया या उनके समर्थकों को दिल से स्वीकार नहीं कर पा रहा है वहीं सिंधिया समर्थक प्रत्याशियों को जनता भी नकार रही है।

बीजेपी के कई नेता कांग्रेस में आने को आतुर 
बीजेपी के कई नेता कांग्रेस में आना चाह रहे हैं पूर्व मुख्यमंत्री और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ के संपर्क में हैं। चुनाव के पहले बीजेपी के कई बड़े चेहरे पार्टी का दामन छोड़ कांग्रेस का हाथ सकते हैं।

Written by XT Correspondent