एक्सपोज़ टुडे,गुना।
पुलिस के कांस्टेबल ने वीडियो जारी कर आईजी द्वारा 2 लाख रूपए रिश्वत लेने और उसके बाद झूठा मुक़दमा क़ायम कर कारवाई करने का सनसनीख़ेज़ आरोप लगाया है। कांस्टेबल गुना कलेक्टोरेट स्थित ईव्हीएम स्ट्रांग रूम में ड्यूटी कर रहा आरक्षक नीरज टोनी है । नीरज इन्सास रायफल मय कारतूसों को लेकर फरार हो गया। इसके बाद आरक्षक के दो वीडियो वायरल हुए। जिसमें उसने खुद को बागी घोषित करते हुए इसके लिए अपने ही विभाग के आईजी से लेकर टीआई और अन्य पुलिस अधिकारियों पर आरोप लगाएं। इस मौके पर आरक्षक का इन्सास रायफल से जमकर हवाई फायर करते हुए वीडियो वायारल हुआ। इसके बाद उसने एक दूसरा वीडियो जारी कर खुद को बागी घोषित किया। वीडियो में आरक्षक ने खुद के इस हाल पर पुलिस के आला अधिकारियों पर प्रताडि़त करने का आरोप लगाया। इसके बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है ।
इस वीडियो में आरक्षक ने कहा कि कल तो मैं सिपाही था लेकिन आज मैं बागी हूं। मुझे बागी बनाने में आईजी राजाबाबू सिंह, एसआई रामवीर सिंह कुशवाह, राम शर्मा सहित अन्य लोगों का हाथ है। इन्होंने मुझे प्रताडि़त कर मुुझ पर हरिजन एक्ट, छेड़छाड़, गोली चलाने सहित अन्य कई धाराओं में फर्जी मामले दर्ज किए। मेरे खिलाफ ऐसी महिला की शिकायत पर विभागीय जांच की गई जिसके कुचरित्र को पूरा शहर जनता है। एसआई राम शर्मा ने गोली चलाई और मेरे ऊपर आरोप मढ़ दिया। आईजी राजाबाबू सिंह ने मुझे सेवा से पृथक का नोटिस जारी कर मुझ से भारी घूस ली। पुलिस के कुछ चुनिंदा लोगों द्वारा मुझे प्रताडि़त किया गया। लगातार मुझ पर झूठे मुकदमे कायम कर मुझे नाजायज सजा दी गई। वीडियो में आरक्षक ने आरोप लगाया कि आत्मराम पारदी को रामवीर ने मारा। एसआई मोहब्बत सिंह रघुवंशी इनके चक्कर में फांसी लगाकर मर गए थे। फिर भी इस पर आज तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। यहां तक इसके कई वीडियो वायरल हुए जिसमें उसने हत्या की बात स्वीकार की थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। उसका एक सह आरोपी 15 हजार का ईनामी रघु रूठियाई चौकी के आसपास घूमता रहा है, लेकिन कोई पकड़ता नहीं है। इनका एक और साथी एसपी ऑफिस में एसआई मसीह खान है जो चोरी के मोबाईल तो पकड़ता है लेकिन आरोपी नहीं पकड़ता। मैं अपने आपको बागी घोषित करता हॅंू मेरे सामने कोई न आए, मैं इस उस पर गोली चला दूंगा। उल्लेखनीय है कि इस वीडियो वायरल होने के बाद जिले में पुलिस द्वारा पारदी अपराधियों के संरक्षण की गुटबाजी खुलकर सामने आ गई है।
गुना के पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सिंह का कहना है कि
आरक्षक नीरज जोशी जिसकी स्ट्रांग रूम में ड्यूटी लगी थी वह रायफल और 15 कारतूस लेकर फरार हो गया है। इसका वीडियो भी वायरल हुआ है। पुलिस जांच कर उसे जल्द पकडऩे की कोशिश कर रही है। आरक्षक को पकडऩे के लिए पांच टीमें लगी हुई है उसका परिवार भी चिंतित है। जो वीडियो में जो आरोप वह लगा रहा है वह सही है या गलत मुझे नहीं मालूम। वह शासकीय कर्मचारी है, कोई शिकायत थी तो सरकार का जो सिस्टम है उसके तहत कार्रवाई होगी ।