April 19, 2025

तहसीलदार ने जारी कर दिया 100 साल के लॉक डाउन का आदेश।

एक्सपोज़ टुडे,जबलपुर।
वैश्विक महामारी कोरोना में जबलपुर के बरगी के तहसीलदार ने 100 साल के लिए लॉक डाउन लगाने का आदेश जारी कर दिया है। जानकर आश्चर्य हो रहा होगा लेकिन 100 साल का लॉक डाउन लगाने के आदेश भी तहसीलदार ने जारी कर दिए हैं। यह सब हुआ आदेश जारी करने की जल्दबाज़ी और लापरवाही के कारण तहसीलदार ने आदेश में लिखा है बरगी क्षेत्र में 3 अप्रेल 2021 से 19 अप्रेल 2121 तक लॉक डाउन प्रभावी रहेगा यानि 100 साल तक लॉक डाउन । आदेश आप भी पढ़िए क्या लिख रहे हैं तहसीलदार महोदय।

Written by XT Correspondent