एक्सपोज़ टुडे, इंदौर।
किल कोरोना अभियान के तहत
सांसद शंकर लालवानी और कलेक्टर मनीष सिंह देपालपुर पहुँचे और ग्रामीण क्षेत्र में चलने वाले अभियान के लिए सभी से सहयोग और सहभागिता की अपील की। इस अवसर पर क्षेत्रीय विधायक सहित अन्य जन प्रतिनिधि भी उपस्थित थे। इंदौर शहर की तरह ग्रामीण क्षेत्रों में भी अब जनता कर्फ्यू का सख्ती से पालन कराया जा रहा है। ग्रामीण क्षेत्रों-कस्बों में भी तेजी से कोरोना संक्रमण के चलते जिले में भी किराना, फल-सब्जी, कृषि संबंधी व अन्य दुकानों को अब रोजाना खोलने पर प्रतिबंध लगा दिया है, अब सिर्फ मंगलवार और शुक्रवार को ही निर्धारित समय पर ही दुकानें खुली रहेंगी। फल, सब्जी मंडी भी बन्द रहेगी। कलेक्टर ने यह जानकारी देते हुए कहा कि इसी तरह कोविड केयर सेंटर, आइसोलेशन सेंटर भी बनाए जाएंगे। संक्रमण की चेन तोड़ने के लिए अब शासकीय अमला मैदान में उतरेगा। सर्दी खांसी और बुखार के मरीजों की जांच करने के लिए घर-घर जाकर स्वास्थ्य विभाग की टीम सैंपल लेगी। इसके लिए किल कोरोना अभियान-2 शुरू किया है। उक्त अभियान के लिए आज गुरुवार को सांसद श्री शंकर लालवानी, देपालपुर विधायक श्री विशाल पटेल, पूर्व विधायक श्री मनोज पटेल, कलेक्टर श्री मनीष सिंह, डीआईजी श्री मनीष कपूरिया ने स्वास्थ्य व प्रशासनिक अधिकारियों को निर्देश दिए हैं। कलेक्टर ने बताया कि किल कोरोना अभियान-2 के अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्रों में चयनित हॉट स्पॉट, जहां कोविड पॉजिटिविटी दर में वृद्धि हो रही हो वहां कोविड की ट्रांसमिशन चेन को तोड़ने के लिए गठित दल द्वारा घर-घर जाकर बुखार के लक्षण वाले कोरोना के संभावित रोगियों की खोज की जाए। देपालपुर विकासखंड में कोरोना के पॉजिटिव प्रकरण या सर्दी, खांसी, जुखाम से प्रभावित अधिक व्यक्ति होंगे, वहां पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और स्वास्थ्य विभाग का अमला प्रभावित लोगों को मेडिकल किट उपलब्ध करवाएगा।
सांसद श्री शंकर लालवानी ने कहा कि अभियान का उद्देश्य संभावित संक्रमित तथा कोविड-19 संक्रमित व्यक्तियों को समुदाय से पृथक रखकर संक्रमण की चेन को तोड़ना है। संकट की इस घड़ी में मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान इंदौर में कोरोना महामारी से निपटने के लिए जरूरी संसाधनों की उपलब्धता सुनिश्चित कर रहे हैं। प्रत्येक व्यक्ति को अपनी नैतिक जवाबदारी के साथ कोरोना गाइड लाइन का पालन करते हुए दूसरों को भी उसका पालन करने की समझाइश देना होगी। हमने देपालपुर व बेटमा में कोविड आइसोलेशन सेंटर बनाया हैं। कोविड में काम करने वाले अमले का उत्साहवर्धन किया, किसी को भी कहां आवश्यकता लगे आप सीधे मुझसे यह हमारे क्षेत्र के पूर्व विधायक श्री मनोज पटेल से संपर्क कर सकते हैं। विधायक श्री विशाल पटेल ने कहा कि मैं अगले हफ्ते देपालपुर में मेरे परिवार की ओर से एंबुलेंस प्रदाय करूंगा। इसी प्रकार पूर्व विधायक श्री मनोज पटेल ने कहा कि इंदौर शहर की हालत बहुत ही गंभीर हैं जहां पहले डेढ़ सौ टन ऑक्सीजन की आवश्यकता लगती थी अब साढ़े छह सौ टन ऑक्सीजन की आवश्यकता लग रही हैं। हमने अगर इसी प्रकार की लापरवाही रखी तो यहां आंकड़ा बढ़ने में समय नहीं लगेगा। इसीलिए हम सबको कोविड-19 के प्रोटोकॉल सख्ती से पालन करना है। अगर हमने लापरवाही की तो आज हमारा कोई परिचित अपने किसी निकट को खो रहा है कल हम भी किसी अपने निकट को खो सकते हैं। इस दौरान सांसद श्री शंकर लालवानी, विधायक श्री विशाल पटेल, पूर्व विधायक श्री मनोज पटेल, कलेक्टर श्री मनीष सिंह, डीआईजी श्री मनीष कपूरिया ने देपालपुर में बने कोविड आइसोलेशन सेंटर का निरीक्षण किया। वहीं एसडीएम श्री रवि कुमार सिंह को निर्देश दिए कि यहां 100 से बढ़ाकर डेढ़ सौ बेड का आइसोलेशन सेंटर की व्यवस्था रखें। सीएमओ श्री चंद्रशेखर सोनिस को भोजन व्यवस्था सुचारू रूप से किए जाने के निर्देश दिए। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ श्री हिमांशु चंद्र, अपर कलेक्टर श्री राजेश राठौर, तहसीलदार श्री बजरंग बहादुर सिंह, जनपद सीईओ श्री राजू मेड़ा, आदि उपस्थित थे।