जगदीश परमार एक्सपोज़ टुडे, उज्जैन।
बढ़ते हुए अपराधों पर अंकुश लगाने को लेकर पुलिस प्रशासन के साथ-साथ जिला प्रशासन भी अपराधियों पर कार्रवाई करने को लेकर तैयारी कर ली है।
अपराधी किसी भी प्रकार का संगठन से जुड़ा हो लेकिन उज्जैन पुलिस ऐसे अपराधियों को कभी नहीं छोड़ेगी और कार्रवाई कर आम जनता को राहत दिलाएगी।
उज्जैन जिले में एक साथ 28 बदमाश जिला बदर कर दिए गए हैं जिसमें महाकाल थाना क्षेत्र निवासी भारतीय जनता पार्टी नेता बाबर खान पिता अब्दुल हमीद उर्फ पप्पू खान का भाई अकबर पिता अब्दुल हमीद उर्फ पप्पू खान का अपराधिक रिकॉर्ड को देखते हुए उज्जैन जिलाधीश आशीष सिंह द्वारा जिला बदर की कार्रवाई कर दी गई है साथ ही ऐसे बदमाशों द्वारा बनाई गई अवैध संपत्ति अवैध निर्माण को भी जमीदोज करने का निर्णय लिया है।
अपने आपको सत्य साबित करने को लेकर इन अपराधियों ने अपने परिवार के माध्यम से किसी ना किसी संगठन का सहारा लिया है लेकिन जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन किसी भी प्रकार के अपराधी हो कार्रवाई से नहीं बच पाएंगे।