April 19, 2025

सिंधिया ने ग्वालियर-चंबल संभाग में बाढ़ को लेकर प्रधानमंत्री को लिखा पत्र।

एक्सपोज़ टुडे,भोपाल।
केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने प्रधानमंत्री को पत्र लिखकर ग्वालियर-चंबल संभाग में पिछले दिनों हुई भारी वर्षा और बाढ़ के दौरान केंद्र और राज्य सरकार द्वारा तत्काल बचाव एवं राहत कार्य में मदद करने और सेना, NDRF और अन्य माध्यमों से हजारों लोगों की जान बचाने और अन्य मदद पहुंचाने के लिए क्षेत्र की जनता की ओर से आभार व्यक्त किया।साथ ही क्षेत्र में बाढ़ से हुई भीषण तबाही और नुकसान का केंद्रीय दल भेजकर सर्वे करवाने और लोगों के जीवनयापन को पूर्ववत करने हेतु विशेष आर्थिक सहायता मंजूर करने का निवेदन किया।

Written by XT Correspondent