एक्सपोज़ टुडे, दतिया।
सरकारी दफ़्तर से हुआ पौधा चोरी कलेक्टर ने दर्ज करा दी एफ़आइआर। जो पौधा चोरी हुआ वह शो प्लांट है जिसे सुंदरता बढ़ाने के लिए लगाया गया था।
दरअसल नगर पालिका कार्यालय के सामने डिवाइडर पर पौधे लगाए गए हैं यह सभी शो प्लांट है। देर रात दो नक़ाबपोश बाइक सवार यहाँ आए और दो पौधे उखाड़ कर ले गए। इस पूरे घटनाक्रम की जानकारी कलेक्टर संजय कुमार को मिली तो उन्होंने स्वच्छता निरीक्षक अनुपम पाठक को कारवाई करने के लिए कहा। पाठक ने आसपास के सीसीटीवी फ़ुटेज निकलवाए, फ़ुटेज में बाइक सवारों के नंबर मिल गए। इसके बाद स्वच्छता निरीक्षक पाठक ने सिवील लाइन थाने में लिखित शिकायत दी। पाठक की शिकायत पर थाना सिवील लाइन में पुराने हाउसिंग बोर्ड रोज़गार कार्यालय के पास रहने वाले छुट्टन कुशवाह और सुनील वाल्मीकि पर शासकीय संपत्ति को नुक़सान पहुँचाने की धारा 427 व सार्वजनिक संपत्ति अधिनियम (1984)की धारा 3 के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है।