एक्सपोज़ टुडे,प्रयागराज।
प्रयागराज में भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि (Narendra Giri) के निधन की सूचना के बाद उनके कमरे की तलाशी ली गई. बताया जा रहा है कि तलाशी के दौरान कमरे से सुसाइड नोट बरामद हुआ.
ये सुसाइड नोट 6 से 7 पन्नों का बताया जा रहा है. इस सुसाइड नोट में उनके एक शिष्य आनंद गिरि का नाम भी है.
सुसाइड नोट में लिखा है कि वो कई कारणों से परेशान थे. और इसी वजह से अपना जीवन समाप्त कर रहे हैं.
उन्होंने लिखा है कि वह हमेशा गर्व के साथ जीते रहे हैं और गर्व के बिना नहीं रह पाएंगे.
महंत गिरि ने अपने सुसाइड नोट में यह भी लिखा है कि आश्रम के बारे में क्या करना है. और वसीयतनामा भी लिखा है. उन्होंने वसीयतनामा में सबकुछ स्पष्ट कर दिया है. सुसाइड नोट में लिखा है कि किसका ध्यान रखा जाना है किसको क्या दिया जाना है. ये सब कुछ उन्होंने स्पष्ट कर दिया है. सुसाइड नोट में उन्होंने यह भी लिखा है कि मैंने आत्महत्या की है क्योंकि वह अपने शिष्य से दुखी थे. वहीं, यूपी के एडीजी प्रशांत कुमार ने बताया कि आरोपों के घरे में आए शिष्य आनंद गिरि को हिरासत में ले लिया गया है. उनसे पूछताछ की जा रही है.