November 22, 2024

गृह विभाग ने उप चुनाव को लेकर भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश के तहत जारी की गाइड लाइन।

एक्सपोज़ टुडे,भोपाल।

मध्यप्रदेश शासन गृह विभाग ने प्रदेश में होने वाले
लोकसभा एवं विधानसभा उपनिर्वाचन के 8 ज़िलों खंडवा, खरगोन, बुरहानपुर, देवास, अलिराजपुर, निवाड़ी, टीकमगढ़ एवं सतना ज़िलों के लिए राजनीतिक कार्यक्रमों/आयोजनों आदि में कोविड गाइडलाइन जारी कर दी है।

यह निर्देश भारत के निर्वाचन आयोग के द्वारा २८.९.२१ को जारी दिशा निर्देश लागू किए जाने के निर्देश गृह विभाग ने जारी किए।

खुले मैदान में ५०० की जनसभा (स्स्टार प्रचारकों के लिए १०००) आयोजित हो सकेंगी। बंद हॉल में क्षमता का ३०% या २०० जो भी कम हो की सभा हो सकेंगी। मोहल्ला सभा ५० लोगों की उपस्थिति में आयोजित हो सकेंगी। कोई roadshow या वाहन रैलियों की अनुमति नहीं होगी।

Written by XT Correspondent