एक्सपोज़ टुडे,जबलपुर।
जबलपुर के खितौला थाना अंतर्गत NH-30 पर मंगलवार की रात को भाजपा के एक नेता और वेल्डिंग व्यवसायी सुरेश बर्मन की लाश मिली। पहले तो पुलिस ने घटनास्थल पर सड़क दुर्घठना की जांच शुरू की। मगर कुछ देर में ही मामला गोली मारकर हत्या में बदल गया क्योंकि सुरेश के सिर के आर-पार एक गोली निकली जिसका खोखा घटनास्थल के पास ही पड़ा मिला था।
वार्ड नंबर 9 पहरेवा नाका निवासी वेल्डिंग व्यवसायी सुरेश बर्मन (50) रात करीब आठ बजे के लगभग अपनी मोटरसाइकिल एमपी 20 एमडब्ल्यू 6302 से घर लौट रहे थे। वह जैसे ही NH-30 खितौला मोड़ के पास पहुंचे उसी समय सामने से आए दो मोटरसाइकिल सवार युवकों ने उन्हें रोका और उनके सिर पर 9 एमएम की पिस्टल से फायर कर दिया। गोली वेल्डिंग व्यवसायी के कान के ऊपरी हिस्से में लगी और सिर के दूसरी तरफ से बाहर निकल गई, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई।
घटनास्थल पर पहुंची पुलिस और परिवार के लोग गोलीकांड की वारदात और वेल्डिंग व्यवसाई की हत्या की खबर लगते ही सिहोरा एसडीओपी श्रुतकीर्ति सोमवंशी, खितौला टीआई जगोतिया मसराम मौके पर पहुंची। पुलिस ने घटनास्थल से 9 एमएम की पिस्टल का एक खोखा बरामद किया है।
वेल्डिंग व्यवसायी के शव को पोस्टमार्टम के लिए सिहोरा अस्पताल भेजते हुए आरोपियों की तलाश में रात से जुटी हुई है फिलहाल आरोपियों का कोई भी सुराग नहीं लगा है।
वेल्डिंग व्यवसायी की बाइक व मोबाइल लूटे आरोपी वेल्डिंग व्यवसायी की मोटरसाइकिल और उनकी जेब में रखा मोबाइल लेकर फरार हो गए। इस घटना के बाद पूरे सिहोरा और खितौला क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। बताया जाता है कि वेल्डिंग व्यवसायी सुरेश बर्मन भारतीय जनता पार्टी सिहोरा नगर मंडल के सक्रिय कार्यकर्ताओं में से एक थे। वे अनुसूचित जनजाति मोर्चा से उड़ा नगर मंडल के अध्यक्ष भी रहे हैं।