एक्सपोज़ टुडे,भोपाल।
विमान दुर्घटना मामले में पायलेट कैप्टन माजिद अख़्तर को सस्पेंड कर दिया गया है। इससे पहले डीजीसीए (डायरेक्टर जनरल सिविल एविएशन) इनका फ़्लाइंग लायसेंस भी भी एक साल के लिए सस्पेंड कर चुका है।
मामला इस प्रकार है कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर के दौरान 6 मई 2021 को प्रदेश सरकार का 7 सीटर विमान (बी 200जीटी/वीटी/एमपी क्यू) गुजरात से रेमडेसिवर इंजेक्शन लेकर ग्वालियर जा रहा राजकीय विमान रनवे से पहले ही अरेस्टर बैरियर से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया था।
जांच रिपोर्ट में सामने आया दुर्घटना में विमान के कॉकपिट के आगे का हिस्सा प्रापरल ब्लैड क्षतिग्रस्त हुए हैं। इसके सुधार की संभावना कम है विमान का बीमा भी नहीं है। तब से यह विमान वहीं खड़ा है।
इस मामले में राज्य सरकार ने पायलेट कैप्टन माजिद अख़्तर को सस्पेंड कर दिया गया है।इससे पहले डीजीसीए (डायरेक्टर जनरल सिविल एविएशन) की प्रारंभिक जांच में दुर्घटना का ज़िम्मेदार पायलेट को माना गया। डीजीसीए माजिद पर कारवाई कर इनका फ़्लाइंग लायसेंस एस साल के लिए सस्पेंड कर चुका है।
इसके बाद मध्य प्रदेश शासन विमानन विभाग को आगे की कार्रवाई करना थी।
जांच रिपोर्ट के आधार पर सचिव एम सेल वेंद्रम ने पायलेट कैप्टन माजिद अख़्तर को सस्पेंड कर दिया गया है।अब कैप्टन माजिद के खिलाफ डिपार्टमेंटल इन्क्वायरी शुरू की जा रही है।