November 25, 2024

एजुकेशन इंस्टिट्यूट से गाड़ियाँ चुराने वाले चोर 9 गाड़ियों के साथ गिरफ़्तार।

एक्सपोज़ टुडे।

लंबे समय से एजुकेशन इंस्टिट्यूट से गाड़ियां चुराने वाले बदमाश को 9 गाड़ियों के साथ इंदौर के डथाना तेजाजी नगर ने किया गिरफ़्तार।टीआई तेजाजी नगर आर डी कानवा को मुखबिर सूचना मिली कि एक व्यक्ति पंजाबी ढाबा बायपास रोड कैलोद करताल इंदौर पर चोरी का दो पहिया वाहन सस्ते दाम में बेचने की फिराक में घूम रहा है । टीम मुखबिर के बताये अनुसार स्थान पर पहुची ,जहां पर एक संदिग्ध व्यक्ति खडा था जो पुलिस के देखकर भागने लगा ,जिसे पुलिस टीम द्वारा घेराबंदी कर पकडा गया । बदमाश से वाहन के संबंध मं सख्ती से पुछताछ करते , बदमाश द्वारा थाना क्षैत्र स्थित सेज युनिवर्सिटी के सामने से चोरी करना बताया गया । आरोपी सुधीर गारवे पिता गंगाराम गारवे उम्र 36 साल निवासी 82 सिविल लाईन शांतिनगर जिला खंडवा हा.मु. मयूरनगर थाना आजादनगर इंदौर को विधिवत गिरफ्तार किया जाकर ,उसके कब्जे से थाना तेजाजीनगर इंदौर के अपराध क्रमांक 139/2022 धारा 379 भादवि में चोरी गया वाहन क्रमांक एमपी 10 एनई 4453 को जप्त किया गया । आरोपी से उक्त घटना के अतिरिक्त अन्य चोरी की घटनाओं के संबंध में पूछताछ करते ,आरोपी द्वारा इंदौर शहर के अन्य स्थानों से भी वाहन चोरी करना बताया गया । पश्चात आरोपी की निशादेही से 04 अन्य दो पहिया वाहन जप्त किये गये । प्रकरण में गिरफ्तारशुदा आरोपियान से उपरोक्त घटना में अन्य बदमाशों की संलिप्तता के संबंध में पूछताछ जारी है ।
थाना तेजाजीनगर पुलिस द्वारा दिनांक 23.02.2022 को भी संदेहीगण सूरज कुशवाह पिता विद्याराम कुशवाह उम्र 21 साल निवासी पवनपुरी पाल्दा इंदौर , यश यादव पिता चंदनसिंह यादव उम्र 19 साल नि. 386 पवनपुरी पाल्दा इंदौर व कार्तिक शर्मा पिता कमल शर्मा उम्र 26 साल निवासी दूर्गानगर पाल्दा इंदौर से कुल 04 दो पहिया वाहन जप्त किये है । उक्त जप्तशुदा वाहनों की अन्य थाना क्षेत्रों से जानकारी प्राप्त की जा रही है । इस प्रकार वाहन चोरी के बदमाशों की धरपकड के अभियान के तहत् कुल 09 दो पहिया वाहन बरामद किये गये है ,जिनकी कीमत करीबन 05 लाख रुपये है ।
    उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी ,थाना तेजाजीनगर निरीक्षक आर.डी. कानवा , प्रआर प्रदीप पटेल , प्रआर प्रदीप सोलंकी ,आर.कृष्णचन्द्र शर्मा , आर.सौरभ ,आर.नारायण , आर.गोविन्दा , आर.धर्मेन्द्र जाट , आर.अरुण , आर. आकाश की सराहनीय भूमिका रही ।

Written by XT Correspondent