November 22, 2024

क्राईम ब्रांच व थाना पुलिस ने इंटर स्टेट स्मगलर को लाखों की स्मैक सहित किया गिरफ्तार।

एक्सपोज़ टुडे।

क्राईम ब्रांच व थान पुलिस ने स्मगलर को लाखों की स्मैक सहित किया गिरफ्तार।वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ग्वालियर को जरिए मुखबिर सूचना मिली कि अवैध मादक पदार्थ की तस्करी करने वाला एक तस्कर थाना जनकगंज क्षेत्रान्तर्गत नई सब्जी मण्डी में अवैध मादक पदार्थ की बिक्री करने के लिये आने वाला हैं। मुखबिर की सूचना पर से वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ग्वालियर ने एडिशनल एसपी क्राइम/ पूर्व क्षेत्र राजेश डण्डोतिया को एडिशनल एसपी शहर पश्चिम सतेन्द्र सिंह तोमर से समन्वय स्थापित कर क्राईम ब्रांच तथा थाना जनकगंज की संयुक्त टीम बनाकर अवैध मादक पदार्थ की तस्करी करने वाले बदमाश को पकड़ने के लिए निर्देश किया।

निर्देशों के बाद सीएसपी लश्कर। आत्माराम शर्मा* एवं *डीएसपी क्राइम रत्नेश तोमर* व *विजय भदौरिया* के नेतृत्व में कार्यवाही करते हुए थाना प्रभारी क्राईम ब्रांच निरी0 दामोदर गुप्ता तथा थाना प्रभारी जनकगंज निरी. संतोष यादव के नेतृत्व में क्राईम ब्रांच व थाना जनकगंज की टीम को भेजा गया। पुलिस टीम को थाना जनकगंज क्षेत्रान्तर्गत लक्ष्मीगंज नई सब्जी मण्डी मे एक व्यक्ति संदिग्ध अवस्था में खड़ा दिखाई दिया जिसने पुलिस टीम को देखकर भागने का प्रयास किया, लेकिन पुलिस टीम द्वारा उन्हे धरदबोचा। पकडे़ गये संदिग्ध व्यक्ति की तलाशी लेने पर उसके पास *45 ग्राम स्मैक* रखी हुई मिली। जिसकी अनुमानित *कीमत 04 लाख 50 हजार रूपये* है। पकड़े गये स्मैक तस्कर से पूछताछ में पता लगा कि वह मैनपुरी, उ0प्र0 से स्मैक लाकर उसकी पुड़िया बनाकर बैचा करता था। पकड़े गये आरोपी के खिलाफ थाना जनकगंज में धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट का प्रकरण पंजीबद्ध किया जाकर उससे स्मैक के संबंध मे सख्ती से पूछताछ की जा रही है।

Written by XT Correspondent