November 26, 2024

क्राईम ब्रांच चिटफ़ंड के नाम पर पैसा डबल करने और 11 लाख रूपये की ठगी करने वाले बदमाश को किया गिरफ्तार।

एक्सपोज़ टुडे।

क्राईम ब्रांच चिटफ़ंड के नाम पर पैसा डबल करने और 11 लाख रूपये की ठगी करने वाले बदमाश को किया गिरफ्तार।
एसएसपी ग्वालियर अमित सांघी को जरिये मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि थाना गोला का मंदिर क्षेत्र में फरियादी महिला के साथ पैसा डबल करने के नाम पर ठगी करने वाले बदमाशों के एक साथी राजकुमार वर्मा ग्वालियर आया हुआ है और भागने की फिराक में बस स्टेण्ड पर खड़ा हुआ है। सूचना पर से एसएसपी एडिशनल एसपी शहर-पूर्व/अपराध श्री राजेश डण्डौतिया को थाना बल एवं क्राईम ब्रांच की टीम बनाकर मुखबिर सूचना पर आरोपी की गिरफ्तार करने का कहा।

सीएसपी मुरार रत्नेश सिंह तोमर एवं डीएसपी विजय भदौरिया के साथ थाना प्रभारी क्राईम ब्रांच निरी0 दामोदर गुप्ता एवं थाना प्रभारी गोला का मंदिर निरी0 विनय शर्मा द्वारा क्राईम ब्रांच तथा थाना बल की संयुक्त टीम गठित कर मुखबिर के बताये स्थान पर भेजा गया। पुलिस टीम ने बस स्टेण्ड पर पहुंचकर देखा तो उक्त आरोपी द्वारा पुलिस टीम को देखकर भागने का प्रयास किया गया जिसे पुलिस टीम द्वारा घेराबंदी कर पकड़ लिया गया। पकड़े गये आरोपी से प्रकरण के संबंध में पूछताछ करने पर उसके द्वारा अपने साथियों के साथ मिलकर फरियादी महिला के साथ ठगी की बारदात करना स्वीकार किया गया। उक्त आरोपी को पुलिस टीम द्वारा थाना गोला का मंदिर के *अपराध क्रमांक 243/222 धारा 406,420 भादवि एवं 3(1),3(4) म0प्र0 निक्षेपकों के हितों का संरक्षण अधिनियम 2000* के प्रकरण में गिरफ्तार किया जाकर उसके फरार साथियों तथा ठगी गई रकम के संबंध में पूछताछ की जा रही है।

गोल्डन रोज लाइफ़ केयर के नाम पर कराए पैसे जमा
दिनांक 19.04.2022 को न्यू रचना नगर निवासी फरियादिया द्वारा थाना गोला का मंदिर में लिखित शिकायत की थी कि आरोपीगणों द्वारा गोल्डन राज लाइफ केयर कंपनी में निवेश कराया जाकर 11 लाख रूपये बोण्ड देने और रूपये वापस न करते हुए धोखाधड़ी करने की शिकायत की थी। फरियादिया की शिकायत पर से थाना गोला का मंदिर पुलिस द्वारा उक्त आरोपियों के विरूद्ध धारा 406,420 भादवि एवं 3(1),3(4) म0प्र0 निक्षेपकों के हितों का संरक्षण अधिनियम 2000 का प्रकरण पंजीबद्ध किया जाकर उक्त आरोपियों की तलाश की जा रही थी।

Written by XT Correspondent