एक्सपोज़ टुडे।
ग्वालियर में सीमा सुरक्षा बल की नव आरक्षक महिला बीआरटी बैच क्रमांक १५१ की रंगारंग दीक्षांत परेड संपन्न हुई। परेड में १८७ महिला नव आरक्षकों ने दीक्षांत परेड में शिरकत की। परेड के मुख्य अतिथि महानिरीक्षक आईसीटी बल मुख्यालय नई दिल्ली प्रणव माहंती थे।
परेड के उपरांत मौजूद प्रशिक्षणार्थियों उनके परिजनों और जवानों को संबोधित करते हुये कहा कि सहायक प्रशिक्षण केन्द्र टेकनपुर में इन प्रशिक्षणार्थियों को योग्य अनुदेशकों ने ४४ सप्ताह का प्रशिक्षण दिया है। यह सभी महिलाएं सामान्य नागरिक से कुशल व प्रशिक्षित महिला आरक्षक बन गई हैं। उन्होंने कहा कि बीएसएफ में महिलाओं की बढती भागीदारी न केवल राष्ट्र के लिये गौरव की बात है , बल्कि सभी महिलाओं के लिये प्रेरणा का स्रोत भी है। माहंती ने कहा कि महिला प्रशिक्षणार्थियों ने देश के संविधान के प्रति एकता , अखंडता एवं सम्प्रभुता की शपथ ली है। इसी के चलते उन्हें कई चुनौतियां भी अपनी डयूटी के दौरान आयेंगी इससे उन्हें प्रशिक्षण मिला है उससे निपटने की प्रेरणा मिलेगी। उन्होंने कहा कि यह हर क्षेत्र में महिलाओं को समान दर्जा देने की दिशा में भी एक कदम है। यह महिला नव आरक्षक अन्य युवा महिलाओं को देश की सेवा करने और पुरूष समकक्षों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खडे होने के लिये सशस्त्र बलों में शामिल होने के लिये बहुत प्रोत्साहन देती हैं।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि माहंती ने उत्कृष्ट आने वाली आल राउंड प्रथम काजल मनोहर जेनाप्पनवार , आल राउंड द्वितीय प्रसन्ना लक्ष्मी, फायरिंग में सर्वोत्तम ज्योति जी पिल्लई, शारीरिक दक्षता में प्रथम पासंग लहामू , तथा ड्रिल में सर्वोत्तम रेखा वाडिन को मेडल और ट्राफी प्रदान की। इस अवसर पर सहायक प्रशिक्षण केन्द्र टेकनपुर के कमांडेंट विपिन पाथरी ने मुख्य अतिथि माहंती की आगवानी की।