एक्सपोज़ टुडे।
इंदौर भोपाल ग्वालियर दिल्ली हरिद्वार में सट्टे का नेटवरक चलाने वाला क्राईम ब्रांच की गिरफ़्त में। आरोपी से सट्टा लगाने वाले 500 क्लाइंट का रिकॉर्ड भी ज़ब्त। ग्वालियर
एडिशनल एसपी क्राइम राजेश डण्डोतिया को मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि आईपीएल क्रिकेट पर ऑनलाईन सट्टा खिलाने वाले सट्टेबाजों को आईडी उपलब्ध कराने वाले खाईबाज को थाना मुरार क्षेत्रांर्तगत बारादरी चौराहे के पास देखा गया है। सूचना पर से क्राईम ब्रांच व थाना मुरार पुलिस बल की टीम से उक्त मुखबिर सुचना की तस्दीक कराते हुए उक्त खाईबाज को पकड़ने हेतु निर्देशित किया गया।
क्राईम ब्रांच व थाना पुलिस बल की संयुक्त टीम को मुखबिर के बताये स्थान बारादरी चौराहे के पास कार्यवाही हेतु भेजा गया। पुलिस टीम को बारादरी चौराहे के पास मुखबिर के बताये अनुसार एक व्यक्ति खड़ा दिखाई दिया, जो मोबाइल पर बात कर रहा था। पुलिस टीम को देखकर उक्त व्यक्ति ने वहां से भागने का प्रयास किया। जिसे पुलिस टीम द्वारा घेरकर पकड़ लिया गया। पुलिस टीम द्वारा पकड़े गये व्यक्ति के पास मिले सोनी कम्पनी के मोबाइल को चैक करने पर उसमें 99हब की वेबसाईट खुली मिली, जिसके माध्यम से वह ऑनलाईन सट्टा खिलाने वाले सट्टेबाजों को आईडी भेज रहा था। पकड़े गये व्यक्ति की तलाशी लेने पर उनके पास से *एक सोनी कम्पनी का मोबाइल व 50 हजार रूपये नगद* मिले जिन्हे विधिवत जप्त किया गया। पुलिस टीम को उक्त व्यकित के मोबाइल में लाखों का हिसाब-किताब भी मिला है। पकड़े गये व्यक्ति से पूछताछ करने पर उसने बताया कि वह ऑनलाईन सट्टा खिलाने वाले सट्टेबाजों को आईडी उपलब्ध कराता था। उसने यह भी बताया कि *उसके पास 40 से अधिक आईडी एवं इंदौर, भोपाल, हरिद्वार, दिल्ली में 500 से अधिक क्लाइंट है।* पुलिस टीम द्वारा पकड़े गये खाईबाज को थाना मुरार के अप0क्र0 369/22 धारा 4क पब्लिक गेम्बलिंग एक्ट, 109 भादवि में गिरफ्तार किया जाकर उससे पूछताछ की जा रही है।
क्राईम ब्रांच ग्वालियर द्वारा थाना मुरार पुलिस के साथ थाना मुरार क्षेत्रांर्तगत हुरावली रोड़, आर्मी गेट के पास से हुंडाई कार में आईपीएल मैच पर ऑनलाइन सट्टा खिलाते तीन सट्टेबाजों को 03 मोबाइल, 01 लाख रूपये नगद एवं हुंडई कार सहित पकड़ा था। जिस पर से पुलिस टीम द्वारा थाना मुरार में उक्त सट्टेबाजों तथा उनको आईडी उपलब्ध कराने वाले खाईबाज के विरूद्ध अप0क्र0 369/22 धारा 4क पब्लिक गेम्बलिंग एक्ट, 109 भादवि का प्रकरण पंजीबद्ध किया जाकर विवेचना में लिया गया था। इसी प्रकार दिनांक 25.05.2022 को क्राईम ब्रांच ग्वालियर द्वारा थाना गोला का मंदिर पुलिस के साथ थाना गोला का मंदिर क्षेत्र से एक सट्टेबाज को आईपीएल मैच पर ऑनलाइन सट्टा खिलाते 01 मोबाइल, 1450 रूपये नगद सहित पकड़ा था। जिस पर से पुलिस टीम द्वारा थाना गोला का मंदिर में उक्त सट्टेबाज तथा उसको आईडी उपलब्ध कराने वाले खाईबाज के विरूद्ध अप0क्र0 334/22 धारा 4क पब्लिक गेम्बलिंग एक्ट, 109 भादवि का प्रकरण पंजीबद्ध किया जाकर विवेचना में लिया गया था। *उक्त पकड़े गये खाईबाज द्वारा उक्त दोनों प्रकरणों में सट्टेबाजों को आईडी उपलब्ध कराई थी।*