November 24, 2024

प्रोफ़ेसर के घर हुई दिन दहाड़े डकैती का पुलिस ने किया 24 घंटे में पर्दाफाश, कार साफ़ करने वाला निकला मास्टर माइंड। 11 टीम 71 पुलिस अधिकारी, 532 कैमरे खंगाले।

एक्सपोज़ टुडे।
ग्वालियर में थाना गोले का मन्दिर क्षेत्रान्तर्गत पंचशील नगर में स्थित प्रोफेसर के घर में घुसकर उनके परिवार को बंधक बनाकर हथियार की नोक पर छः अज्ञात बदमाशों द्वारा सनसनीखेज डकैती की वारदात को अंजाम दिया गया था। पुलिस और क्राइम ब्रांच ने 24 घंटा में घटना का पर्दाफ़ाश करते हुए घर में गाड़ी धोने आने वाले मास्टर माइंड और उसके साथियों को लूट के सामान के धरदबोचा है। एडीजी ग्वालियर जोन डी. श्रीनिवास वर्मा ने डकैती की घटना का पर्दाफाश करने के लिये ग्वालियर पुलिस की 11 टीमों में 71 पुलिस अधिकारी व कर्मचारियों को लगाया गया। एसएसपी अमित सांघी, एडिशनल एसपी राजेश डंडेतिया की टीम सतत मॉनिटरिंग करती रही।
जांच के दौरान पुलिस टीमों द्वारा आसपास के क्षेत्र के 532 से अधिक सीसीटीव्ही कैमरों की फुटेज को चैक किया गया तथा प्रोफेसर के घर आने जाने वाले तथा काम करने वालों से भी पूछताछ की गई। एडीजीपी ग्वालियर जोन तथा एसएसपी ग्वालियर द्वारा उक्त डकैती की घटना का पर्दाफाश करने के लिये पुलिस टीमों द्वारा की जा रही कार्यवाहियों की लगातार स्वयं मॉनीटरिंग करते हुए सभी पुलिस टीमों को उनके द्वारा निर्देशित भी किया गया।
संदिग्ध ऑटो देख निकाली ऑटो वालों की कुंडली
जांच के दौरान सीसीटीव्ही देखने पर पुलिस टीम को पता लगा कि डकैती की घटना कारित करने के लिये दो मोटर सायकिल पर आये 06 बदमाशों के अलावा कुछ और बदमाश भी घटना में शामिल  हैं, क्योंकि घटना समय पर एमआईटीएस कॉलेज के पास एक ऑटो खड़ी दिखी और घटना के बाद वापस जाते समय दो मोटर सायकिल के अलावा इनके पीछे वह ऑटो भी जाती देखी गई थी। फुटेज में दिखे ऑटों के अस्पष्ट नम्बरों के आधार पर 76 ऑटो की सूची तैयार कर प्रत्येक से पूछताछ की गई। उसके आधार पर फुटेज में देखी गई ऑटो की तस्दीक करते हुए पुलिस टीम द्वारा ऑटो चालक को उसके घर से पकड़कर उससे घटना के संबंध में पूछताछ की तो उसके द्वारा डकैती की संपूर्ण घटना का मास्टर माइंड प्रोफेसर के घर पर काम करने वाले को बताया गया।
गाड़ी साफ़ करने वाला निकला मास्टर माइंड 
पुलिस टीम को जांच के दौरान आये तथ्यों  व तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर ज्ञात हुआ कि प्रोफेसर के घर में इन्द्रानगर में रहने वाला एक व्यक्ति 8-10 साल से गाड़ी साफ करने आ रहा है, उक्त व्यक्ति पर प्रोफेसर का परिवार काफी विश्वास करता था और घटना दिनांक को भी यह सुबह प्रोफेसर के घर गाड़ी साफ करने आया था।
पुलिस टीम द्वारा गाड़ी साफ करने वाले व्यक्ति को उसके घर से पकड़कर पूछताछ की गई साथ ही उसके संबंध में जानकारी एकत्रित की गई तो उसकी बदमाशों से दोस्ती होने की बात संज्ञान में आई। जिस पर से पुलिस टीम द्वारा उससे घटना के संबंध में तकनीकी साक्ष्यों को आधार बनाकर पुनः पूछताछ की गई तो ज्ञात हुआ कि उक्त सनसनीखेज डकैती की घटना कारित करने के लिये इसके द्वारा ही ग्वालियर के एक बदमाश से संपर्क किया गया तो उसके द्वारा ग्वालियर के रहने वाले अपने दो अन्य साथियों को भी डकैती की योजना में शामिल किया गया।
वारदात में 5 कुख्यात बदमाशों को शामिल किया
पहचाने जाने के डर से इन लोगों द्वारा डकैती की घटना स्वयं कारित न कर करैरा व झांसी के 05 कुख्यात बदमाशों को अपनी योजना में शामिल किया और योजना अनुसार प्रोफेसर के घर काम करने वाले व्यक्ति द्वारा करैरा व झांसी से बुलाये बदमाशों को घर की लोकेशन व परिजनों के बारे में जानकारी उपलब्ध कराइ गई। दिनांक 06.06.2022 को योजना के अनुसार करैरा व झांसी के बदमाश दो मोटर सायकिल पर सवार होकर ग्वालियर आये और प्रोफेसर के घर काम करने वाला व्यक्ति ग्वालियर के अपने साथियों के साथ ऑटो में आया। एक स्थानीय बदमाश द्वारा इनको कट्टे व राउण्ड उपलब्ध कराये गये थे। संपूर्ण घटना में 10 बदमाशों के शामिल होने की बात संज्ञान में आई है। जिसमें से पुलिस टीम द्वारा ग्वालियर के 05 बदमाशों को उनके घर से धरदबोचा और पूछताछ में उनके द्वारा अपने साथियों के साथ मिलकर डकैती की घटना को अंजाम देना स्वीकार किया।
पकडे गये बदमाशों के पास से पुलिस टीम द्वारा लूटे गये सोने के आभूषणों में से लगभग 137 ग्राम सोने के आभूषणों व कुछ चांदी के आभूषण भी बरामद किये है तथा डकैती की घटना में प्रयुक्त एक कट्टा मय राउण्ड तथा एक मोबाइल भी जप्त किया गया है। हिरासत में लिये गये बदमाशों से पूछताछ के दौरान यह जानकारी प्राप्त हुई कि घटना में लगभग 400 ग्राम सोने के आभूषण बदमाशों द्वारा प्रोफेसर के घर से लूटे गये थे। जिसमें से लगभग 137 ग्राम सोने के आभूषण कीमती लगभग 06 लाख 86 हजार रूपये के पुलिस टीम द्वारा बरामद कर लिये गये हैं। डकैती की घटना में शामिल इनके अन्य साथियों, हथियारों व लूटे गये शेष माल के संबंध में पुलिस टीम द्वारा पूछताछ की जा रही है। ग्वालियर पुलिस की टीमें लगातार फरार बदमाशों के छिपने के ठिकानों पर दबिश  दे रही हैं।
Written by XT Correspondent