November 25, 2024

इंदौर पुलिस ने नासिक पुलिस का फ़ोन आते ही ताबड़तोड़ की एफ़आइआर दर्ज और बाप बेटे की गैंग का हुआ खुलासा।

एक्सपोज़ टुडे।
इंदौर पुलिस ने नासिक पुलिस का फ़ोन आते ही ताबड़तोड़ की एफ़आइआर दर्ज और बाप बेटे की गैंग का हुआ खुलासा।
इंदौर में रहने वाले पिता पुत्र ख़रीदारी के बहाने मोबाइल व्यापारियों से संपर्क कर मोबाइल चोरी कर लेते हैं। ऐसी ही एक वारदात जेल रोड पर हुई। लेकिन पुलिस ने पीड़ित से आवेदन ले लिया एफ़आइआर दर्ज नहीं की। इंदौर से  चोरी करने के बाद  पिता पुत्र महाराष्ट्र के नासिक गए फिर वहाँ भी इसी तरह वारदात को अंजाम दिया लेकिन वहाँ की पुलिस ने इन्हें पकड़ लिया। नासिक पुलिस ने जब इनसे पूछताछ की तो बाप बेटों ने इंदौर की वारदात का खुलासा कर दिया। नासिक पुलिस ने इंदौर पुलिस से संपर्क कर आरोपियों द्वारा इंदौर की वारदात क़बूलने की जानकारी दी। इसके बाद ताबड़तोड़ एमजी रोड पुलिस ने चोरी की एफ़आइआर दर्ज कर ली।
जेल रोड पर मोबाइल का कारोबार करने वाले खातीवाला टैंक निवाला राजकुमार पिता ठाकुरदास तलरेजा ने एमजी रोड थाने पर लिखित शिकायत दी थी की उसकी जेल रोड के गोल्ड मार्केट में श्री जी इलेक्ट्रॉनिक के नाम से दुकान है दुकान पर 14 जून को दो लोग आए थे। आरोपियों ने कुछ देर बात की फिर छह मोबाइल ग़ायब कर दिए।
महाराष्ट्र पुलिस के फ़ोन के बाद एमजी रोड पुलिस सक्रिय हुई और एफ़आइआर दर्ज हुई।
Written by XT Correspondent