December 3, 2024

कलेक्टर ने भरी बैठक में अफ़सर को दे दी गाली।

एक्सपोज़ टुडे।
कलेक्टर ने भरी बैठक में अफ़सर को दे दी गाली। कलेक्टर का गाली बकते हुए कर्मचारी ने वीडियो बना लिया। मामला भिंड ज़िले का है भिंड कलेक्टर डॉ सतीश कुमार बैठक ले रहे थे इसी दौरान सामुदायिक स्वास्थ्य को लेकर उन्होंने पूछताछ करना शुरू की बैठक में मौजूद स्वास्थ्य अधिकारी ने जवाब दे दिया। जवाब सुनते ही कलेक्टर आग बबूला हो गए और गाली बक दी। कलेक्टर के गाली बकते ही माहौल में सन्नाटा था गया। फिर कलेक्टर बात सँभालते हुए बोले मैं मेडिकल की पढ़ाई कर के आया हूँ मुझे सब जानकारी है। कलेक्टर का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
Written by XT Correspondent