आगर मालवा। आगर मालवा में विश्व प्रसिद्ध शक्तिपीठ मां पीतांबरा बगलामुखी मंदिर में बारिश रुकवाने के लिए मंदिर के पुजारियों और किसानों ने तंत्र क्रियाओं से ओतप्रोत यज्ञ करवाया हवन करवाया। इस दौरान भगवान से बारिश रोकने की प्रार्थना की गई। लोगों को तांत्रिक हवन करवाने से बारिश थमने की उम्मीद हैं।
बता दे कि मध्य प्रदेश में अब तक सामान्य से 28 प्रतिशत अधिक बारिश हो चुकी हैं। कई गांव जलमग्न हो गए है तो लोगों को अपने घरों को छोड़कर जाना पड़ रहा है। प्रदेश के नदी नाले भी इन दिनों उफान पर हैं।