एक्सपोज़ टुडे।
जबलपुर ईओडब्ल्यू ने तहसीलदार के रीडर को रिश्वत लेते हुए ट्रेप किया है।
आवेदक अरुण जेठवा निवासी विवेकानंद कॉलोनी बालाघाट ने एसपी ईओडब्ल्यू देवेंद्र राजपूत को शिकायत की थी की उसकी फ़ैक्टरी की ज़मीन के खसरे से उसके भागीदारों ,जो अब अलग हो चुके है , के नाम हटाने के लिए तहसीलदार के रीडर पैमेंद्र हरिनखेड़े तहसील कार्यालय लालबर्रा ज़िला बालाघाट ने उससे से पचास हज़ार रुपए रुपए की रिश्वत माँगी थी जो चर्चा में चालीस हज़ार रुपए देना तय हुआ था जिसमें से पाँच हज़ार रुपए आरोपी 15 जून को ले चुका था ।रिश्वत की शेष राशि पैंतीस हज़ार रुपए लेते हुए आरोपी को आज 19 जून को रंगे हाथई जबलपुर की टीम द्वारा उसके निवास लालबर्रा ज़िला बालाघाट से पकड़ा गया है
पूरी कार्यवाही ईओडब्ल्यू जबलपुर की टीम द्वारा की गई जिसमें उप पुलिस अधीक्षक श्री मनजीत सिंह विवेचक निरीक्षक श्रीमती प्रेरणा पाण्डेय निरीक्षक सुश्री शशिकला मस्कूले निरीक्षक श्री मोमेंद्र मर्सकोले उप निरीक्षक श्रीमती कीर्ति शुक्ला सम्मिलित रहे।