November 22, 2024

इंदौर में पुलिस को गुमशुदा बालक ने बताया भागने का प्लान, सुन कर पुलिस भी रह गई दंग। मोबाइल की टावर लोकेशन से ट्रेस हुआ बच्चा।

 

एक्सपोज़ टुडे। 

इंदौर के मरीमाता चौराहे से उज्जैन के एक बालक को उज्जैन पुलिस ने कस्टडी में  लिया है। पुलिस ने जब बालक को कस्टडी में लेकर पूछताछ की तो उसका घर से भागने के बाद का प्लान सुनकर पुलिस भी दंग रह गई। बालक ने पुलिस को बताया की वह उज्जैन से ग़ुस्से में घर से सायकल लेकर निकला है इंदौर आ गया है। यहाँ सायकल इंदौर में बेच कर मुंबई जाएगा वहां इस पैसे से बिज़नेस शुरू करेगा। पुलिस ने पूछा इतने पैसे से कौन सा बिज़नेस होगा और तुम कैसे रहोगे मुंबई में तो वह कोई जवाब नहीं दे सका।

उज्जैन के चिमनगंज थाना क्षेत्र का रहने वाला 15 साल का बच्चा लापता हो गया था। यह बच्चा मोबाइल पर गेम खेलने का शौक़ीन है। माँ ने दो दिन पहले मोबाइल से गेम डिलीट कर दिए। इसके बाद से वह माँ से नाराज़ था। मंगलवार को माँ स्कूल जाने के लिए उसे बस स्टॉप तक छोड़ने गई। लेकिन वह स्कूल न जाकर वापस आया और सायकल लेकर इंदौर आ गया। पुलिस ने उसकी मोबाइल की लोकेशन निकाली तो वह इंदौर मरीमाता चौराहे की निकली। पुलिस इंदौर पहुंची और बालक को कस्टडी में लिया।

पुलिस को बताया प्लान

पुलिस ने जब बालक से घर से भागने का कारण पूछा उसने मोबाइल से गेम डिलीट होने पर ग़ुस्सा आना बताया। वह बोला इंदौर में सायकल बेच कर मुंबई जाता वहाँ कोई बिज़नेस कर लेता। पुलिस ने पूछा सायकल बेच कर कौन सा बिज़नेस होता है तो वह कुछ नहीं कह पाया। पुलिस ने बालक को परिजनों को सौंप दिया है।

Written by XT Correspondent