September 23, 2024

इंदौर यूनिवर्सिटी में रजिस्ट्रार की नौकरी दिलवाने वाले और बदले में 9 लाख रूपए मांगने वाले कांस्टेबल को लोकायुक्त पुलिस ने पकडा।

एक्सपोज़ टुडे। 
इंदौर लोकायुक्त पुलिस ने यूनिवर्सिटी में रजिस्ट्रार या एसएससी परीक्षा से नौकरी लगवाने की एवज़ में 8 लाख रूपए लेने वाले एसएएफ स्पेशल आर्म फ़ोर्स 34 बटालियन के कांस्टेबल को ट्रेप किया है।
योगेश  ठाकुर s/o श्री राजेंद्र ठाकुर उम्र 32 वर्ष निवासी 91 अरण्य नगर स्कीम न. 78-A निवासी इंदौर ने लोकायुक्त में शिकायत कर बताया की  वह बेरोज़गार है  उसका सम्पर्क ईश्वरनाथ योगी ,आरक्षक ,34 वी वाहिनी , बी  कंपनी ,धार हाल सम्बद्ध कोतवाली इंदौर
 हुआ तब योगी ने उसे बताया की वह उसको शासकीय नौकरी (यूनिवर्सिटी में रजिस्ट्रार) या ssc exam से नौकरी लगवा देगा। इसकी  ऐवज में 8 लाख रुपये की माँग की जा रही थी
लोकायुक्त पुलिस ने ट्रेप टीम बनाई ।
ईशवर ने पहली किस्त ₹ 1,50,000 रूप में माँगे।कांस्टेबल को लोकायुक्त टीम ने 1,50,000/- रिश्वत लेते ट्रैप किया गया आरोपी  के विरुद्ध धारा 7 भ्रष्टाचार निवारण संशोधित अधिनियम के अंतर्गत कार्यवाही अभी जारी है ।
Written by XT Correspondent