September 23, 2024

31 मार्च से इंदौर शारजाह फ़्लाइट होगी शुरू। एयर इंडिया एक्सप्रेस करेगी संचालन।

एक्सपोज़ टुडे।
इंदौर के देवी अहिल्या बाईं होलकर इंटर नेशनल एयरपोर्ट से सीधे शारजाह की फ़्लाइट 31 मार्च से शुरू हो रही है। इंदौर से शारजाह की फ़्लाइट  एयर इंडिया एक्सप्रेस संचालित करेगी।
यह इंदौर से सोमवार, शुक्रवार,शनिवार 10:30 बजे शारजाह के लिए उड़ान भरेगी। क़रीब ढाई घंटे में यह शारजाह पहुंचाएगी। इसी तरह शारजाह से भी सोमवार शुक्रवार शनिवार को इंदौर  के लिए चलेगी, क़रीब ढाई घंटे का सफ़र कर 7:30 बजे इंदौर पहुँचेगी। इंदौर शारजाह फ़्लाइट के लिए एयर इंडिया एक्सप्रेस का यह विमान  180 पैसेंजर की कैपेसिटी का है। एक तरफ़ से क़रीब  180 पैसेंजर जाएँगे और इतने ही पैसेंजर आएँगे। जबकि इंदौर दुबई की फ़्लाइट पहले ही संचालित हो रही है। इस तरह इंदौर से 4 इंटरनेशनल फ़्लाइट आएगी और जाएगी।
Written by XT Correspondent