September 23, 2024

इंदौर क्राइम ब्रांच की गिरफ़्त में करोड़ों की धोखाधड़ी करने वाली 10 हज़ार की ईनामी महिला का गुजरात कनेक्शन।

एक्सपोज़ टुडे।
इंदौर की महिला से जीरे का का बिज़नेस करने के नाम गुजरात में बैठकर 1 करोड़ की ठगी करने वाली10हज़ार की ईनामी महिला से कई खुलासे होने की संभावना है।
महिला शातिराना ढंग से पुलिस को ही बेवक़ूफ़ बना रही थी।
इंदौर के पलासिया थाना क्षेत्र में रहने वाली महिला को
सोनल कल्टीवेशन कंपनी के माध्यम से जीरे का बिज़नेस करने के नाम से पैसा लिया  पैसे मिलने  के बाद  आरोपी महिला जो की गुजरात में बैठी थी मोबाइल बंद कर लिया।
पीड़ित महिला की शिकायत पर पुलिस ने एफ़आइआर दर्ज कर ली।।
 इंदौर निवासी महिला से जीरे का व्यापार करने की  सहमति देकर रूपल मवानी अपनी कंपनी “सोनल कल्टीवेशन” के बैंक खाते में फरियादिया से ब्रोकर म्हस्के एंड संस के माध्यम से प्राप्त की 01 करोड़ रूपए ले लिए और  जीरा सप्लाई  नहीं किया और पुलिस के सामने जांच के दौरान जीरा सप्लाई संबंधी  कूटराचित दस्तावेज पेश कर पुलिस जांच को गुमराह करने कीकोशिश की। आरोपी (1).रूपल मवानी निवासी (सूरत) गुजरात, के द्वारा फरियादिया के साथ आर्थिक धोखाधड़ी की तथा पुलिस को गुमराह करने वाली  रूपल के विरुद्ध थाना अपराध शाखा जिला इंदौर पर अपराध धारा 409, 420, 467, 468, 471 भादवि का अपराध पंजीबद्ध किया गया तथा धोखाधड़ी कर प्राप्त की गई राशि के संबंध में आरोपी से पूछताछ की जा रही हैं।
Written by XT Correspondent