छिंदवाड़ा। छिंदवाड़ा जिले का एक पूरा गाँव मौसमी बीमारियों की चपेट में आ गया है। बीमारी के कारण पूरे गाँव में दहशत का माहौल है। बीमारी के चलते गाँव में अब तक तीन लोगों की मौत हो चुकी है।
मामला जिला मुख्यालय से 15 किलोमीटर दूर चंहियाकला गाँव का है। यहाँ हर घर में कोई न कोई बीमार रहता है। बीमारी के कारण गाँव में मौत होने के बाद जिला प्रशासन भी हरकत में आया और गाँव में स्वास्थ कैंप लगवाया गया है।
इसके अलावा गाँव में जो पीने का पानी सप्लाई किया जा रहा है उसकी भी जाँच कराई गई। पानी पूरी तरह स्वच्छ है। हालाँकि गाँव में मच्छरों का प्रकोप जरुर है। फ़िलहाल लोगों के बीमार होने का अन्य कोई कारण सामने नहीं आया है। स्वास्थ्य विभाग की टीम गांव के हर एक घर में जाकर स्वास्थ्य परीक्षण कर रही है। जिला प्रशासन से तहसीलदार, एडीएम स्वास्थ्य टीम के साथ स्थल पर पहुंचे।