दमोह। भूख से व्याकुल एक गरीब वृद्ध महिला जब पुलिस थाने पहुंची तो उसे देख महिला थाना प्रभारी खुद अपनी कुर्सी छोड़कर उसके पास पहुंची। थाना प्रभारी ने महिला को खाना खिलाया और उसे नए कपड़े भी पहनाए।
वैसे तो पुलिस अपराधियों के साथ अपने कठोर व्यवहार के लिए जानी जाती है, लेकिन महिला थाना प्रभारी की दरियादिली की यह अनोखी मिसाल दमोह जिले के मगरोन थाने में देखने को मिली।
दरअसल वृद्ध महिला सुर्खी भाई इस दुनिया में अकेली है। उसका कोई सहारा नहीं है। जब उससे भोजन का इंतजाम नहीं हुआ तो वह दोपहर को पुलिस थाने पहुंच गई। फटे कपड़ों में वृद्ध महिला थाने में आते देख मगरोन थाना प्रभारी श्रद्धा शुक्ला स्वयं कुर्सी छोड़कर बाहर पहुंची और उन्होंने वृद्ध महिला से उसकी परेशानी के बारे में पूछा। जब महिला ने बताया कि उसका कोई सहारा नहीं है तो श्रद्धा शुक्ला ने महिला को खाना खिलाया और अपने हाथों से उसे कपडे भी पहनाए। साथ ही श्रद्धा शुक्ला ने महिला को आश्वासन दिया कि उन्हें शासन द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ दिलाया जाएगा।
इसके अलावा श्रद्धा शुक्ला ने महिला से यह भी कहा कि वह जब तक मगरोन में थाना प्रभारी के रूप में रहेगी उनका पूरा ध्यान रखेगी। यह सुनकर वृद्धा की आंखों में आंसू आ गए और उसने गले से लगाया तथा सिर पर हाथ फेर कर आशीर्वाद दिया।