बुरहानपुर। पुलिया पर नदी का पानी होने के बावजूद ट्रैक्टर से उसे पार करना कुछ मजदूरों को भारी पड़ गया। मजदूर ट्रैक्टर-ट्रॉली सहित पुलिया पर ही फंस गए। वह तो गनीमत रही कि जल्द ही मजदूरों का रेस्क्यू कर इन्हें सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया वरना बड़ा हादसा हो सकता था।
दरअसल बुरहानपुर जिला मुख्यालय से 40 किलोमीटर दूर आदिवासी बाहुल्य धूलकोट में भारी बारिश के कारण नदी नाले उफान पर हैं। सुक्ता नदी पर बनी पुलिया पर पानी होने के बावजूद उसे पार करने की कोशिश में मजदूरों से भरा ट्रैक्टर ट्रॉली फंस गया। इस दौरान कुछ मजदूरों ने फ़ौरन नदी में कूद कर अपनी जान बचाई वहीँ कुछ मजदूर ट्रैक्टर ट्रॉली पर ही फंस गए। इस दौरान जब पानी का जलस्तर बढ़ने लगा तो स्थानीय ग्रामीणों ने रस्सी की मदद से मजदूरों का रेस्क्यू कर उन्हें बाहर निकाला।