दंतेवाड़ा। आख़िरकार कलेक्टर की पहल पर दंतेवाड़ा जिले के कुआकोंडा ब्लॉक अंतर्गत दूरस्थ ग्राम पोटाली पटेलपारा में उचित मूल्य दुकान शुरू हो गई है। शुक्रवार से ग्रामीणों को खाद्यान्न और अन्य जरूरी सामग्रियों का वितरण भी शुरू हो गया है। इस उचित मूल्य दुकान से पोटाली गाँव के 402 राशन कार्डधारी परिवारों को खाद्यान्न तथा अन्य जरूरी सामग्री आसानी से उपलब्ध होगी।
दरअसल अब तक ग्रामीणों को खाद्यान्न तथा अन्य जरूरी सामग्रियों के लिए करीब चार किलोमीटर के पैदल सफ़र तय करना पड़ता था। इससे उन्हें सामान कंधो पर उठाकर लाना पड़ता था। पोटाली में पुलिस कैम्प खोलने के दौरान कलेक्टर टोपेश्वर वर्मा और पुलिस अधीक्षक डॉ अभिषेक पल्लव ग्रामीणों से रूबरू हुए थे। इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों को पोटाली में ही उचित मूल्य दुकान खोलकर खाद्यान्न तथा अन्य जरूरी सामग्री वितरित कराने का आश्वासन दिया था।
इसी के अनुरूप पोटाली में पुरानी उचित मूल्य दुकान भवन का मरम्मत कर उसकी तिरंगा रंग में पुताई की गई। जनवरी 2020 से गाँव के 402 राशन कार्डधारी परिवारों के लिए यहाँ चावल, शक्कर, चना, नमक और गुड़ का भंडारण किया गया है। शुक्रवार से इसे ग्रामीणों को वितरण करना शुरू कर दिया है।