November 24, 2024

हिदायतुल्लाह नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी में कोरोना वायरस से हड़कंप, छात्रों को कैंपस खाली करने का आदेश

रायपुर। रायपुर के हिदायतुल्लाह नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी में कोरोना वायरस फैलने की आशंका से हड़कंप मच गया है। मामले की जानकारी मिलते ही यूनिवर्सिटी प्रशासन ने आनन-फानन में यूनिवर्सिटी में तालाबंदी का आदेश जारी कर दिया है। सभी छात्रों को कैंपस खाली करने का निर्देश दिया गया है।

दरअसल केरल और दिल्ली से हाल ही में लौटे दो छात्रों को सर्दी-जुकाम हो गया है। इसके बाद से यूनिवर्सिटी में कोरोना वायरस फैलने की आशंका से हड़कंप मच गया। ऐसे में यूनिवर्सिटी प्रशासन ने 10 दिनों के लिए कॉलेज को बंद करने का निर्णय लिया है।

प्रशासन ने सभी छात्रों को गुरुवार शाम छह बजे तक कैंपस खाली करने का आदेश जारी किया है। वहीँ ऐसे छात्र जो होली की छुट्टी पर घर गए थे उन्हें वापस नहीं आने के निर्देश दिए गए हैं। बता दे कि यूनिवर्सिटी में केरल-दिल्ली सहित देश के अलग अलग कोनों के 900 छात्र पढ़ाई करते हैं।

Written by XT Correspondent