November 24, 2024

ड्यूटी के साथ माँ का किरदार भी निभा रहीं रायपुर एम्स की नर्सें

रायपुर। रायपुर एम्स की कुछ नर्स इन दिनों अपनी ड्यूटी के साथ माँ का किरदार भी निभा रही है। मात्र तीन महीने की बच्ची की मां कोरोना वायरस से संक्रमित हो गई तो बच्ची को संभालने की जिम्मेदारी नर्सों ने उठाई। फ़िलहाल बच्ची नर्सों के पास सुरक्षित हैं। अस्पताल की नर्सें ही बच्ची के दूध को दूध पिलाने से लेकर उसका ख्याल रख रही है।

विश्व में छाए कोरोना संकट में स्वास्थ्यकर्मी लोगों की सबसे बड़ी उम्मीद हैं। स्वास्थ्यकर्मी भी दिन-रात अस्पतालों में कोरोना से जंग लड़ रहे हैं। वह कोरोना संक्रमित मरीजों की हरसंभव मदद कर रहे हैं। ऐसा ही नजारा इन दिनों रायपुर एम्स में देखने को मिल रहा है। यहां की नर्सें मरीजों की सेवा के साथ मां बनकर तीन महीने की बच्ची की देखभाल भी कर रही है।

दरअसल छत्तीसगढ़ के कोरोना हॉटस्पॉट बन चुके कटघोरा शहर से पिछले दिनों 5 कोरोना संक्रमित रायपुर एम्स लाए गए थे। इन मरीजों में से 2 महिलाओं की छोटी-छोटी बच्चियां हैं। एक बच्ची तीन महीने की हैं जबकि दूसरी बच्ची दो साल की है। कोरोना के चलते बच्चियों की मां को आइसोलेशन में रखा गया जबकि तीन माह की बच्ची की देखभाल के लिए उसकी नानी को बुलाया गया। लेकिन नानी भी कोरोना पॉजिटिव निकली।

ऐसे में रायपुर एम्स की नर्सों ने बच्ची की देखभाल का जिम्मा उठा लिया है। रायपुर एम्स के डायरेक्टर नितिन नागरकर ने बताया कि दोनों बच्चियां स्वस्थ हैं। 22 महीने की बच्ची का ख्याल अस्पताल में ही उसके पिता रख रहे हैं। लेकिन 3 महीने की नवजात को दूध पिलाने से लेकर उसका ख्याल रखने की सारी जिम्मेदारी अस्पताल की नर्सों ने उठा रखी है।

Written by XT Correspondent