हरदा। मध्यप्रदेश में हरदा जिले के भमोरी गांव के एक किसान के निधन होने पर उनके परिजनों ने उनकी याद में 251 पौधे रोपकर पर्यावरण संरक्षण की अनूठी पहल की।इसका मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने स्वागत किया है।
गुरुवार को ट्वीट के जरिए सीएम कमलनाथ ने भमोरी गांव के रेवाराम डुडी के निधन पर श्रद्धांजलि स्वरूप उनकी याद में परिजनों की 251 पौधे रोपे जाने की पहल का स्वागत किया है। सीएम कमलनाथ ने ट्वीट में कहा है कि उनकी यह छोटी-सी शुरूआत प्रशंसनीय है और सभी के लिए प्रेरक है। गौरतलब है कि भमोरी गांव के किसान रेवाराम डुडी के परिजन प्रदीप और राजा ने उनकी याद में गाँव के पर्यावरण को सुधारने के लिए 251 पौधे रोपे हैं। भमोरी के ओशो धारा आश्रम रोड पर दोनों ओर दो किलोमीटर में यह पौधारोपण किया गया है। इसमें फलदार और छायादार पौधे लगाए गए हैं। इसमें गांव के स्थानीय ग्रामीणों की भी भागीदारी रही है।
रेवाराम डुडी के परिजनों ने बताया है कि पिता की स्मृति में ग्रामीणों के सहयोग से लगाए गए इन पौधों के जरिए पर्यावरण को बचाने की पहल होगी। इडके साथ ही उनके पिता की स्मृति भी लंबे समय तक बनी रहेगी। इसके लिए उन्होंने टी-गार्ड भी मुहैया कराए हैं। इन 251 पौधों की देखभाल का जिम्मा गांव के ग्रामीणों ने भी लिया है।पौधों को जीवित रखने के लिए गर्मियों के दिनों में टैंकर से पानी सप्लाई का संकल्प भी लिया गया है।