November 29, 2024

राहत का मंगलवार, 165 नए संक्रमित लेकिन स्वस्थ्य होकर लौटने वाले 218

भोपाल। मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमण के मामलों की संख्या में तेजी से बढ़ोत्तरी हो रही है। मंगलवार को प्रदेश में कोरोना के 165 नए मामले सामने आए हैं, वहीँ छह लोगों की कोरोना महामारी के कारण मौत हो गई है। इससे प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 8356 हो गई हैं जबकि मरने वालों का आंकड़ा 364 हो गया है। हालांकि राहत की बात यह रही कि मंगलवार को 218 मरीज ठीक होकर अपने घर लौट गए हैं। प्रदेश में अब तक 5221 लोग डिस्चार्ज हो चुके हैं।

मंगलवार को प्रदेश में सबसे ज्यादा मामले राजधानी भोपाल से सामने आए हैं। यहां 31 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। इससे यहां संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 1695 पर पहुँच गया है। राजधानी में कोरोना संक्रमण राजभवन के बाद विधानसभा सचिवालय तक पहुँच गया है। विधानसभा सचिवालय के एक रिपोर्टर में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। इसके बाद विधानसभा सचिवालय ने रिपोर्टर और उनके चार अन्य साथी कर्मचारियों को होम क्वारंटाइन कर दिया है।

वहीँ इंदौर के लिए मंगलवार का दिन भी राहत भरा रहा। यहां कोरोना संक्रमण के 27 नए मामले सामने आए हैं। इंदौर में पिछले दो दिनों से संक्रमण के नए मामलों में गिरावट आई है। इससे इंदौर में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 3597 पर पहुँच गया है, वहीँ तीन लोगों की मौत के बाद मरने वालों का आंकड़ा 141 हो गया है। मंगलवार को इंदौर में 103 मरीजों को ठीक होने के बाद डिस्चार्ज किया गया है। यहां अब तक 2132 मरीज ठीक होकर अपने घर लौट चुके हैं।

उधर ग्वालियर के लिए मंगलवार का दिन चौकाने वाला रहा। यहां एक साथ 27 नए मरीज सामने आए हैं। यह ग्वालियर में एक दिन में सामने आए सबसे ज्यादा मामले हैं। नए मामले में बंशीपुरा में पॉजिटिव मिले दूधिया के परिवार के 19 सदस्य भी पॉजिटिव पाए गए हैं। इन्हें मिलाकर ग्वालियर में अब तक कोरोना के 173 नए मामले सामने आ चुके हैं। इनमें से अब तक 84 मरीज ठीक हो चुके हैं जबकि 87 का इलाज किया जा रहा है। दो लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी हैं। वहीँ ग्वालियर-चंबल अंचल की बात करें तो ग्वालियर के 27 मामलों के अलावा श्योपुर में 5, मुरैना में 2 और भिंड में एक मामला सामने आया है।

मंगलवार को उज्जैन में कोरोना के 2 नए मामले सामने आए हैं। इसमें एक 32वीं बटालियन का जवान भी शामिल है। जिले में अब तक 694 मामले सामने आए हैं, जिनमें से 505 मरीज अब तक ठीक हो चुके हैं जबकि 58 की कोरोना से मौत हो चुकी हैं। नीमच में मंगलवार को कोरोना के 24 नए मामले सामने आए हैं। इनमें से 23 मामले जावद मुख्यालय से जबकि एक मामला उम्मेदपुरा से सामने आया है। नीमच जिले में अब तक 233 मरीज मिले हैं, जिनमें से 80 लोग ठीक हो चुके हैं। वहीँ देवास में मंगलवार को 8 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है। इससे जिले में संक्रमितो की संख्या 103 पर पहुँच गई है। इनमें 63 मरीज ठीक होकर घर लौट चुके हैं। इनके अलावा धार में दो और रतलाम में तीन नए लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है।

जबलपुर में 6 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई हैं, इनमें एक 9 साल का बच्चा भी शामिल है। इससे जबलपुर में संक्रमित मरीजों की संख्या 256 हो गई हैं जबकि 10 लोगों की कोरोना से मौत हो गई है। जबलपुर में अब तक 193 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं। इनके अलावा विदिशा में चार, खंडवा, खरगोन, डिंडौरी, उमरिया में दो-दो जबकि पन्ना, बुरहानपुर, राज्गढ़, शहडोल, मंदसौर में एक-एक मामला सामने आया है।

Written by XT Correspondent