December 3, 2024

अभिषेक बनर्जी की भाभी को बैंकॉक जाने से पहले इमिग्रेशन ने एयरपोर्ट पर रोका हिरासत में लेकर हुई पूछताछ।

एक्सपोज़ टुडे। 
देर रात को कोलकाता के सुभाष चंद्र बोस इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर हुआ हाई वॉल्टेज ड्रामा तृणमूल कांग्रेस (टीएससी)के महासचिव अभिषेक बनर्जी की भाभी मेनका गंभीर को कोलकाता हवाई अड्डे पर हिरासत में लिया गया, वह निजी एयरलाइन उड़ान 6E277 पर कोलकाता हवाई अड्डे से बैंकॉक की यात्रा कर रही थीं।उड़ान का समय रात 9.08 बजे था। जब वह विमान में तय समय से पहले हवाईअड्डे पर पहुंची तो इमिग्रेशन विभाग ने उसे रोका और कहा कि वह विदेश यात्रा नहीं करसकती।जिसके बाद इमिग्रेशन विभाग ने ईडी के अधिकारियों को सूचित किया।.फिर उनसे कोयले की तस्करी के मामले में उनसे वास्तव में लंबी पूछताछ की गई और कहा गया कि वह विदेश यात्रा नहीं कर सकती।कुछ देर पूछताछ के बाद अधिकारी एयरपोर्ट से चले गए।कुछ देर बाद अभिषेक बनर्जी की भाभी विदेश यात्रा करने में असमर्थ होकर लौट आईं।प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के महासचिव अभिषेक बनर्जी और भाभी मेनका गंभीर को कोयला तस्करी मामले से संबंधित मनी लॉन्ड्रिंग जांच के सिलसिले में पूछताछ के लिए कुछ दिनों पहले भी तलब किया था। 
Written by XT Correspondent