बेमेतरा। कैश वैन से एक करोड़ 64 लाख रुपए की लूट कर भाग रहे आरोपियों को ग्रामीणों ने धर दबोचा। आरोपियों के पास से पैसा बरामद कर लिया गया है। आरोपी पुलिस नाकेबंदी के डर से अपनी गाड़ी छोड़कर जंगल की तरफ भाग रहे थे तभी गाँव वालों ने उन्हें दबोच लिया।
घटना बेमेतरा जिले की खण्डसरा चौकी अंतर्गत अतरिया मोड़ के पास की है। कर्मचारी कैश वैन से एटीएम में पैसा डालने के लिए एक करोड़ 64 लाख रुपए लेकर जा रहे थे। इस दौरान झाल व अतरिया गाँव के बीच कैश वैन पंचर हो गई। वैन का टायर बदलने के लिए जैसे ही ड्राइवर और गनमैन बाहर निकले, होंडा सिटी में सवार तीन नकाबपोश वहां पहुंचे और पिस्तौल दिखा कर एक करोड़ 64 लाख रुपए लेकर फरार हो गए। आरोपी अपने साथ कैश वैन के गार्ड की बन्दूक भी छीन ले गए ।
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने जिले में सघन जांच जारी कर दी है और जगह-जगह नाकेबंदी कर दी। पकड़े जाने के डर से आरोपी अपनी कार को छोड़कर जंगल की तरफ भागने लगे, जिन्हें ग्रामीणों ने दौड़कर पकड़ लिया। बाद में ग्रामीणों ने आरोपियों को पुलिस के हवाले कर दिया।