September 23, 2024

पिता के साथ बैंक में काम करने वाले अफ़सरों की मौत के बाद पड़ोसी भाई बहन ने एकाउंट से चुरा लिए 35 लाख रूपए। भाई गिरफ़्तार, बहन फ़रार।

एक्सपोज़ टुडे। 
भोपाल पुलिस के एमपी नगर थाने में एक अजीब मामला सामने आया है। पिता के साथ बैंक में काम करने वाले दो पड़ोसी भाइयों से अपनापन दिखा कर भाई बहन ने पहले विश्वास जीता । फिर ब्लैंक चेक पर साइन करा ली। दोनों की मौत के बाद उनके बैंक एकाउंट से 35 लाख रूपए से ज़्यादा का एमाउंट निकाल लिया। लेकिन जब इसकी जानकारी मृतक के भाईओ और भतीजों को लगी तो उन्होंने पुलिस में धोखाधड़ी की एफ़आइआर दर्ज करा दी। एफ़आइआर होते ही पुलिस ने जाँच की और हो गया फ़र्ज़ीवाडे का खुलासा। पुलिस ने साकेत नगर निवासी गुरबिंदर सिंह राठौर पिता स्व0महेन्द्र सिंह राठौर आयु 48 साल नि0- म.नं.130 /9ए साकेत नगर थाना बागसेवनिया को गिरफ़्तार कर लिया है जबकि उसकी बहन
 मनप्रीत कौर को शीघ्र गिरफ्तार किया जावेगा।
यह है मामला
मनमोहन मंडलोई ने पुलिस को शिकायत कर बताया की गुरबिंदर सिंह राठौर उनकी बेटी  मनप्रीत कौर ने धोखाधडी से उसके भाई प्रमोद कुमार मंडलोई व विनोद कुमार मंडलोई की मौत के बाद  उनके एक्सिस बैंक खाते व आईसीआईसीआई बैंक के खाते से रुपये 4,85,000/- निकाल लिए हैं।
पुलिस ने शुरू की जाँच हो गया खुलासा 
आवेदक के भाई प्रमोद कुमार मंडलोई का निधन  7 अप्रेल 2019  को तथा विनोद कुमार मंडलोई का निधन  23अप्रेल 2021 को हो गया । प्रमोद कुमार मंडलोई SBI बैंक में ए.जी.एम. के पद से तथा विनोद कुमार मंडलोई BHEL में महाप्रबंधक के पद से रिटायर्ड हुए थे । तीनो भाई एक साथ एम.पी. नगर में  रहते थे , एम.पी. नगर में निवास करने से पहले यह लोग गोविन्दपुरा क्षेत्र में पास – पास ही निवास करते थे , जहां भाई विनोद के सहकर्मी महेन्द्र सिंह राठौर भी रहते थे जिनके पुत्र गुरुविन्दर सिंह का भी भाई के पास आना जाना रहता था , गुरुविन्दर सिंह ने छल कपट व बेईमानी को जारी रखने के लिये मेलजोल बनाये रखा । विनोद कुमार मंडलोई की मृत्यु से पूर्व ब्लेंक चैक अपने पास साईन कराकर रख लिये जिन्हें विनोद कुमार की मृत्यु के बाद चैक को खाते में लगाकर धीरे धीरे अपने खाते में पैसा लेते रहा । इसके अतिरिक्त मृतक की बैंक एफ.डी. को तुड़वाकर बैंक से निकाले लाखों रुपये । जबकि विनोद कुमार मंडलोई की मृत्यु अप्रेल 2021 में हो गई उसके बाद भी आरोपी द्वारा मई 2022 तक लगभग 35,09,000/- रुपये अपने खाते में प्राप्त किये गये । गुरुविन्दर सिंह द्वारा मृतक के दस्तावेज अपने पास रखे थे ,  पुलिस द्वारा आरोपी गुरुविन्दर सिंह राठौर से वसीयत के सम्बंध में पूछताछ की जा रही है ।
पुलिस ने भतीजे निशीकांत मंडलोई, संदीप मंडलोई के बयान और  संबंधित बैंकों से जानकारी ली गयी । जिसमें  मृतक विनोद कुमार मंडलोई की मृत्यु के बाद  उनके खाते से पैसे निकाले जाना साबित हुआ।
धारा 404,420 भादवि का आरोपी द्वारा घटित करना पाया जाने से आरोपी गुरबिंदर सिंह राठौर एवं उनकी पुत्री मनप्रीत कौर  के विरुद्ध अपराध क्रमांक 285/22 पंजीबद्ध किया गया ।
Written by XT Correspondent