November 21, 2024

इंदौर में ग्लोबल इनवेस्टर समिट के पहले दिन ही व्यवस्थाएं ध्वस्त। बायर सेलर मीट के लिए आए 47 व्यापारियों से दुर्व्यवहार।

एक्सपोज़ टुडे। 
इंदौर में 11 एवं 12 जनवरी को शुरू हुई ग्लोबल इनवेस्टर समिट पहले दिन ही व्यवस्थाएं ध्वस्त हो गई।ब्रिलिएंट कन्वेंशन सेंटर में इन सत्रों में देश-विदेश के निवेशक शामिल होने के लिए पहुंचे लेकिन भारी अव्यवस्था के चलते वाद विवाद की स्थिति निर्मित हो गई। मध्य प्रदेश के अलग अलग ज़िलों से आए इंवेस्टर को पास और रजिस्ट्रेशन होने के बावजूद प्रवेश ही नहीं दिया गया। बायर सेलर मीट  के लिए आए रतलाम मंदसौर नीमच से आए क़रीब 47 व्यापारियों को दुर्व्यवहार का सामना करना पड़ा।जब इन लोगों ने जिमेदार अफ़सरों को फ़ोन लगाना शुरू किया तो किसी ने भी इनका फ़ोन रिसीव नहीं किया। पुलिस को गेट पर बैठा कर अफ़सर एसी हॉल में जाकर बैठ गए। कार्यक्रम के दौरान कोई भी ज़िम्मेदार अफ़सर न फ़ोन पर उपलब्ध हुआ न कार्यक्रम के प्रवेश द्वार पर कोई मौजूद रहा।
Written by XT Correspondent