November 29, 2024

मप्र के आष्टा में एशिया का सबसे बड़ा आर्टिफिशियल इंटेलिजेंसी सेंटर

आष्टा। मप्र के आष्टा में एशिया का सबसे बड़ा आर्टिफिशियल इंटिलेजेंस का हब बनाए जाने की कवायद तेज़ हो गई है। इंदौर-भोपाल के बीच राज्य सरकार ने औद्योगिक क्षेत्र घोषित किया है, खासकर आष्टा व आसपास क्षेत्र के लिए इंडस्ट्रीयल क्षेत्र में कुछ सुखद ख़बरें आ रही है। इसी कड़ी में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंसी सेंटर की सौगात मिलने की खबर है।

उद्योग विभाग के प्रमुख सचिव राजेश राजौरा के मुताबिक नार्वे की सरकारी कंपनीआष्टा में साउथ एशिया का सबसे बड़ा आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस सेंटर बनाएगी। फिलहाल एशिया में सिर्फ चीन में छोटे सेंटर हैं, लेकिन मध्यप्रदेश में बनने वाला यह सेंटर चीन के सेंटर्स से कई गुना बड़ा होगा।इसमें भारत सहित साउथ एशिया के क्लाउड में रहने वाला आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का डाटा स्टोर होगा।

इसमें गूगल जैसी कई बड़ी और नामी कंपनियों के क्लाउड-डाटा शामिल रहते हैं। इस प्रकार का सेंटर अत्यधिक सिक्योरिटी जोन होता है। उम्मीद जताई जा रही है कि सरकार आगामी इन्वेस्टर समिट के पहले ही इसका एमओयू फाइनल कर देगी। नार्वे की सरकारी कंपनी के प्रतिनिधियों को सरकार ने इस पर सैद्धांतिक सहमति दे दी है।

इसके बाद प्रोजेक्ट के लिए जगह को फाइनल करके आवंटन किया जाएगा। यह जगह आष्टा के जिलाला गांव के क्षेत्र में हैं। यहां 532 एकड़ जमीन उद्योग विभाग ही आवंटित करेगा। यहां इस सेंटर को एशिया के हब के रूप में विकसित किया जाएगा। इसमें आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से संबंधित कंपनियों को ही रखा जाएगा। यह सेंटर करीब आठ हजार करोड़ रुपए से बनेगा। नार्वे की कंपनी ही इस राशि का निवेश करेगी।

बिजली भी बनेगी

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के लिए बेहद ज्यादा बिजली लगती है। इसलिए नार्वे की सरकारी कंपनी ही सोलर एनर्जी से बिजली बनाएगी। पीकऑवर्स में बिजली मप्र सरकार को मिलेगी। बाद में प्रदेश सरकार यह बिजली इसी कंपनी को देगी।

क्या है आर्टिफिशियल इंटेलिजेंसी सेंटर

गूगल सहित जो भी तकनीकी वेब क्लाउड में रहती है, उसका एक स्टोरेज होता है। यह स्टोरेज मैनेज करना और रिप्लाई करना इसी प्रकार के आर्टिफिशियल इंटेलिजेंसी सेंटर का काम होता है। इस सेंटर में क्लाउड में मूव करने वाली हर प्रकार की आनलाइन और ऑफलाइन वेब यानी तरंगें स्टोर होती हैं। मसलन, गूगल पर आपने कोई शब्द सर्च किया तो उस शब्द का जो रिफरेंस या डाटा डिस्प्ले होगा, वह पूरा रिफरेंस या डाटा एक स्टोरेज से निकलकर आता है। यह स्टोरेज इसी सेंटर में रहता है। आष्टा में बनने वाला ये स्टोरेज एशिया का सबसे बड़ा रहेगा। इसलिए यह पूरे एशिया के लिए हब का काम करेगा।

इंदौर-भोपाल कॉरिडोर को मिलेगा ग्लोबल बूस्टअप

सेंटर के आष्टा में आने से इंदौर-भोपाल के बीच बनने वाले एक्सप्रेस-वे के कॉरिडोर को ग्लोबल बूस्टअप मिलेगा। सरकार इंदौर-भोपाल के बीच कॉरिडोर विकसित करके मल्टीनेशनल कंपनियां लाना चाहती है। अब यह सेंटर आष्टा में तय होने से आस-पास के इलाकों में और भी बड़ी कंपनियां आ सकेंगी। साउथ एशिया की कई बड़ी कंपनियां इस सेंटर के कारण इंदौर-भोपाल कॉरिडोर का रुख कर सकती है। यह रिअल एस्टेट से लेकर कमर्शियल सेक्टर तक के लिए बूम लाएगा।

स्थानीय लोगों में खुशी

आष्टा समेत आसपास क्षेत्र में उद्योगों की स्थापना की खबरों से स्थानीय लोगों में उत्साह और खुशी की लहर है। लोगों का मानना है कि क्षेत्र में उद्योग आने से शहर का नाम रोशन होगा ही इसके साथ ही स्थानीय लोगों को रोजगार भी मुहैया होगा। कुछ लोगों का यह भी मानना है कि उद्योग स्थापित होने से लोगों की जमीनों के भाव भी बढ़ेंगे, ताकि आर्थिक रूप से भी तरक्की के रास्ते खुलेंगे

Written by XT Correspondent