एक्सपोज़ टुडे।
इंदौर नगर निगम ने सुबह 5 बजे एबी रोड पर बनी व्यवसायिक ईमारत पर अवैध अतिक्रमण तोड़ने की कार्रवाई की। यह बिल्डिंग बाहेती और गर्ग परिवार के बहुचर्चित बंगले को तोड़ कर बनाई गई थी। इसे कुछ दिनों पहले ही नगर निगम ने नोटिस दिया था।2223 ओल्ड पलासिया पर बनी व्यवसायिक बिल्डिंग नीलू पंजवानी नाम के व्यक्ति ने बनाई। यहाँ डिकेथलोन स्पोर्ट्स की ब्रांच एक शो रूम खुलना था।नगर निगम ने इस बिल्डिंग को अवैध निर्माण के संबंध में नोटिस जारी किया था। इसके बावजूद बिल्डर ने निर्माण जारी रखा। यहाँ दो बड़े शो रूम खुलने की तैयारी थी।