November 24, 2024

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रधानमंत्री को लिखा पत्र, मनरेगा की 1016 करोड़ की राशि रिलीज़ की माँग

रायपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मनरेगा की राशि जारी करने के लिए पत्र लिखा है। पत्र में भूपेश बघेल ने मनरेगा की 1016 करोड़ की राशि तत्काल रिलीज करने की मांग की, ताकि श्रमिक परिवारों की आर्थिक सहायता की जा सके।

भूपेश बघेल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र में लिखा कि छत्तीसगढ़ में 32.82 लाख परिवारों के 66.05 लाख लोग मनरेगा के तहत रोजगार प्राप्त करते हैं। इस वर्ष मार्च महीने तक 12 लाख श्रमिक रोजाना काम कर रहे थे। पिछले 10 दिनों में कोरोना वायरस को लेकर बरती जा रही सावधानियों के कारण श्रमिकों की संख्या बहुत कम हो गई है। राज्य सरकार द्वारा श्रमिकों को मांग के आधार पर ऐसे रोजगार उपलब्ध कराए जा रहे हैं, जिसमें ज्यादा लोग एक ही जगह पर एकत्र न हो ताकि श्रमिकों की आजीविका सुरक्षित रहे।

श्रमिकों को योजना का भुगतान नहीं मिलना भी कार्य पर न आने का एक बड़ा कारण है। वर्तमान में राज्य में 484 करोड़ रुपए की मजदूरी लम्बित है। इन विपरीत परिस्थितियों में तत्काल यह भुगतान किया जाना चाहिए। साथ ही आगामी महीनों में भी भुगतान निश्चित करने के लिए राज्य को 1016 करोड़ रुपए जल्द ही जारी किए जाए।

Written by XT Correspondent