सागर। सरकार के खिलाफ धरना प्रदर्शन के लिए भाजपा ने सरकारी तंत्र का ही दुरुपयोग कर डाला । प्रदेश सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करने के लिए भाजपा नेता सरकारी स्कूल के बच्चों की साइकिल ही उठा ले गए। अब मामला सामने आने के बाद स्थानीय प्रशासन जांच की बात कर रहा है।
मामला सागर जिले के बीना विधानसभा क्षेत्र का है। यहाँ भाजपा नेताओं ने पेट्रोल-डीजल मूल्यों की वृद्धि को लेकर बैलगाड़ी और साइकिल रैली निकालकर प्रदर्शन किया। रैली में विधायक महेश राय सहित अनेक नेता शामिल हुए। विधायक महेश राय बैलगाड़ी पर निकले। वहीँ अन्य भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं ने सरकारी स्कूल के बच्चों को शासन के द्वारा दी गई साईकिलों का इस्तेमाल किया।
बच्चों का कहना है कि शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय के शासकीय माध्यमिक शाला के हेड मास्टर ने रैली में ले जाने के लिए साईकिल ले जाने की परमिशन दी थी। इन साईकिलों को स्कूल से एक ट्राली में भरकर ले जाया गया। साइकिलें रैली में ले जाने के कारण बच्चों को काफी समय स्कूल में साईकिलों का इंतजार करना पड़ा।
जब मामला एसडीएम केएल मीणा के संज्ञान में लाया गया तो उन्होंने कहा कि अगर ऐसा हुआ है तो जांच कराकर कार्यवाही की जाएगी। यहां सवाल खड़ा होता है कि कार्यवाही भाजपाईयो पर होगी या सिर्फ स्कूल प्रशासन के खिलाफ?