April 23, 2025

धार में नदी के तेज बहाव में बही कार, 300 फीट नीचे खाई में गिरी

धार। मध्यप्रदेश के धार जिले में बड़ा हादसा हुआ है। यहां नदी के तेज बहाव में तीन कार बहने की खबर सामने आ रही है। पानी में बहती एक कार का वीडियो भी सामने आया है।

घटना धार जिले के थाना धामनोद क्षेत्र के जोगीभड़क गांव की बताई का रही है। यहां पानी के बहाव में तीन कार बह गई है। कार बहती हुई झरने से नीचे जा गिरी। कार सवार सभी लोग इंदौर के बताए जा रहे है।

Written by XT Correspondent