रायपुर। मध्यप्रदेश में मचे राजनीतिक घमासान को लेकर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने दावा किया है कि प्रदेश की कमलनाथ सरकार को कुछ नहीं होगा। अभी मुख्यमंत्री कमलनाथ का पत्ता खुलना बाकी है।
दरअसल भूपेश बघेल बुधवार को राज्यसभा चुनाव की दो सीटों पर प्रत्याशियों के चयन पर पार्टी आलाकमान से बात करने के लिए दिल्ली रवाना हुए। इस दौरान उनसे मध्यप्रदेश के ताजा हालातों को लेकर सवाल किया तो उन्होंने कहा कि, “कुछ तो मज़बूरी रही होगी वरना कोई यूँ ही कोई बेवफा नहीं होता।”
कांग्रेस विधायकों के इस्तीफे को लेकर भूपेश बघेल ने कहा कि, “बिल्ली के भाग से छींका नहीं फूटता है। कांग्रेस के लोग शोर करते हुए जाते हैं और दुम दबाकर वापस आ जाते हैं।” वहीँ कमलनाथ सरकार के अल्पमत में आने की खबरों पर भूपेश बघेल ने कहा कि, “अभी फ्लोर टेस्ट हो जाने दीजिए, कमलनाथ की सरकार बचेगी। अभी तो यह शुरुआत है। कमलनाथ के दाव कहाँ सामने आए हैं अभी।”